Gonda News:कांग्रेस नेता ने की पीड़ित बहनों को मुआवजा देने की मांग
संवाददाता
गोण्डा। महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमा कश्यप ने जिला अस्पताल में भर्ती एसिड अटैक पीड़ित दलित बालिकाओं से मिलने के बाद कहा कि सरकार को तीनों बहनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए। प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पसका में मंगलवार की रात दलित वर्ग की तीन बहनों पर एसिड अटैक की घटना निन्दनीय है। भाजपा शासन में पिछले कई महीनों से समाज के दलित पिछड़े व गरीब महिलाओं के खिलाफ दुराचार व उत्पीड़न की घटनाएं बढ गई हैं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही शहर अध्यक्ष रेनू वर्मा के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुंची नेताओं ने इस घटना में पीड़ित तीनों बहनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। महिला अध्यक्ष सुश्री कश्यप ने बुधवार को पुलिस द्वारा एसिड हमले के आरोपी को मुठभेड़ के साथ गिरफ्तार करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हुए उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिला अस्पताल पहुंचने वाली कांग्रेस नेताओं में ताहिरा, स्नेहलता, नीलम पाठक, नीलम सैनी, निदा खान व सीमा सिंह शामिल रही।