Gonda News:कमरा बंद कर लटक गया युवक, ससुराल में थी पत्नी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महादेवा निवासी रवींद्र कुमार (26) ने बीती रात दुपट्टे से लटक कर आत्म हत्या कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
मृतक के भाई राम कृपाल ने बताया कि गुरुवार की रात को सभी परिवारी जन खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए थे। उसका भाई रवींद्र भी अपने कमरे में जाकर सो गया था। शुक्रवार की सुबह देर तक रवींद्र ने जब दरवाजा नहीं खोला तो उसे आवाज दी गई किंतु कोई जवाब नहीं मिला। इससे परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका में कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। उसका शव छत के हुक से लटकता पाया गया। राम कृपाल ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। इन दिनों उसकी पत्नी मायके में थी। वह अकेले अपने कमरे में सो रहा था। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अभी घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।