Gonda News:कभी-कभार जन्म लेता है पटेल जैसा व्यक्तित्व-मनोज सिंह

संवाददाता

गोण्डा। श्री राम शंकर अयोध्या प्रसाद बालिका इंटर कालेज कौड़िया में नेहरु युवा केन्द्र के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ थानाध्यक्ष मनोज सिंह एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी हरिश्याम दूबे ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। थानाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसा व्यक्तित्व इस दुनिया में कभी-कभी जन्म लेता है। उन्होंने देश की सैकड़ों रियासतों का एक-एक करके भारत में विलय करवाया। उनके इस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। युवा पीढ़ी ही आगे देश की एकता व अखंडता को बनाए रख सकती है। हम सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता व अखंडता की शपथ भी लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व राष्ट्रीय सेवा कर्मी विनय श्रीवास्तव ने नेहरु युवा केन्द्र के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगो से एक जुट होकर समाज हित में कार्य करने की अपील की। हरिश्याम दुबे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी देते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिये युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक तरंग सारस्वत ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद देश की एकता की मजबूती के लिए महान कार्य किया। हमें आपसी भाईचारे को मजबूत कर समाज में एकता बरकरार रखने के लिए भी कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी रजनी कान्त तिवारी ने कहा कि युवा ही देश की शक्ति है। युवाओ को कुशल नेतृत्वकर्ता के लिए इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, रैली एवं एकता के लिये दौड़ कराया गया। प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया। इस कार्यक्रम क्षेत्र में युवा समाजसेवी मोहित शुक्ला, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक महेश कुमार, आशीष त्रिपाठी, मोनिका गुप्ता, राहुल यादव, राम अनुज, मतेशधर द्विवेदी, प्रतिमा गुप्ता सहित युवा मण्डल के पदाधिकारी आकाश कौशल, हरिओम, रवि तिवारी एवं विभिन्न ग्राम पंचायत से आए हुए युवा मण्डल सहित युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!