Gonda News:एमएसआइटीएम के मेधावियों का हुआ सम्मान
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। स्थानीय मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज में शनिवार को मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मो. तबरेज आलम ने बताया कि कालेज के संस्थापक स्व. महबूब मीना शाह (बाबा जी) हमेशा से विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर प्रोत्साहन देने का कार्य करते थे। इसी क्रम में आज शिक्षा सत्र 2019-20 की सेमेस्टर परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर बीसीए प्रथम सेमेस्टर की शैलजा विश्वकर्मा, बीसीए तृतीय सेमेस्टर की ज्योति शुक्ला, बीसीए पंचम सेमेस्टर के रोहित श्रीवास्तव और बीबीए पंचम सेमेस्टर की मंतशा खान को महाविद्यालय परिसर में मेडल और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक हसन सईद ने बच्चों को शैक्षणिक विकास के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराया। प्राचार्य डॉ त्रिलोचन सिंह ने बच्चों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने इन छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी स्तर पर कालेज का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सेंटर मैनेजर अजय टंडन, एकाउंट मैनेजर फिरोज खान, मोनिका टंडन, विभूति मणि त्रिपाठी, सुशांत श्रीवास्तव, अखिलेश पाठक, मोनिका दुबे, देवशील गौरव, इबारत अली, तौकीर अहमद, शुभम सिंह, नूर अली, फरजाना, तरुण कुमार, पूनम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पांच उप जिलाधिकारियों पर 10-10 हजार का अर्थदण्ड
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310