Gonda News:ई-लोक अदालत में निपटे 71 मामले

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में रविवार को ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 29 पारिवारिक एवं 42 मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित वाद निस्तारित किये गये। इस ई-लोक अदालत में पारिवारिक एवं मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 71 वाद निस्तारित हुए, जिसमें कुल 2294000 रुपए समझौता राशि तय किया गया। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/सिविल जज (सीडि) रविशंकर गुप्ता ने बताया कि इस ई-लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय दुर्ग नरायन सिंह द्वारा 10, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी मयंक चौहान द्वारा 42 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण करते हुए 2294000 रुपए की समझौता राशि तय की गयी। इसी प्रकार प्रथम अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कु. आफशां द्वारा 08 पारिवारिक वाद, द्वितीय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गोण्डा सुश्री शैली रॉय द्वारा 05 पारिवारिक वाद, तृतीय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती विनीता विमल द्वारा 06 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के अधिवक्ता, कर्मचारी गण व वादकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!