Gonda : GST चोरी की शिकायत पर राज्य कर विभाग की छापेमारी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह की शिकायत पर राज्य कर विभाग की टीम ने कटरा बाजार क्षेत्र के विभिन्न ईंट-भट्ठों पर छापेमारी की। टीम ने छापेमारी के दौरान कुछ अभिलेख भी कब्जे में लिए हैं। मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि विधायक बावन सिंह ने बीते सात जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कटरा बाजार विकास खण्ड में स्थित कई ईंट भट्ठों पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) चोरी की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 में कटरा बाजार ब्लाक में मेसर्स विष्णु इंटरलाकिंग ब्रिक्स, मेसर्स संतोष कुमार ट्रेडर्स, मेसर्स आदर्श ट्रेडर्स, मेसर्स भगवान ब्रिक्स फील्ड, मेसर्स शिव ब्रिक्स फील्ड के खाते में करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया। संबंधित फर्म ने जीएसटी का भुगतान न करके सरकारी धन का गबन कर लिया। मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की जाय। इस शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव प्रथमेश कुमार ने आयुक्त राज्य कर विभाग से संबंधित मामले में कार्रवाई करके एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर एक टीम ने कटरा बाजार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ईंट-भट्ठा व इंटरलाकिंग फर्म पर छापेमारी की। बताते हैं कि छापेमारी के दौरान टीम ने ईंट-भट्ठे से कुछ अभिलेख कब्जे में लिया है। टीम विभिन्न वर्षों में फर्म को सामग्री खरीद पर किए गए भुगतान की पड़ताल कर रही है। बिंदुवार जांच के बाद मामले में कार्रवाई करके रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों से भी भुगतान के बारे में जानकारी मांगी गई है।
यह भी पढें : अब अपने जिले का बना पुष्टाहार खाएंगे बहराइच के मासूम
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310