Gonda : DM ने धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण
संवाददाता
गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर के अंतर्गत क्रय संस्था पीसीयू तथा राजकीय धान क्रय केंद्र तुलसीपुर कोड़री का औचक निरीक्षण कर ली जानकारी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर बाट माप की जानकारी, स्टॉक रजिस्टर, खरीद रजिस्टर, किसान पंजीकरण रजिस्टर, तथा अन्य सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। धान क्रय केंद्र पर आये हुए किसानों से जिलाधिकारी ने वार्ता कर धान खरीद एवं भुगतान तथा वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित संबंधित धान क्रय केंद्र के सचिव एवं अन्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि धान क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी दशा में वापस न किया जाए तथा केंद्र पर उनके बैठने की व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं तैयार रखें, ताकि धान विक्रय करने वाले किसानों को क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा विक्रय किए गए धानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने उपस्थित केंद्र प्रभारी एवं सचिव को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, संबंधित धान क्रय केंद्र सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौ आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम पंचायत उकरा गौ आश्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केंद्र में संरक्षित गायों के संबंध में जानकारी करते हुए भूसा केन्द्र, पीने का पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के समय डीएम ने गायों को गुड़ भी खिलाया। और कहा कि गायों के खान पान पर विशेष ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठौर, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल व ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी