Gonda : DM ने की धान खरीद की समीक्षा

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में धान खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने जनपद में धान खरीद के संबंध में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद के समस्त धान खरीद केंद्रों के सचिव को को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी खरीद केंद्रों से किसानों को वापस न किया जाए। उन्होंने कहा है कि धान खरीद से संबंधित सभी धान खरीद केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं तैयार होनी चाहिए। बैठक में उन्होंने कहा है कि धान खरीद के संबंध में तत्काल कंट्रोल रूम संचालित किया जाए और वहां पर खाद्य विभाग द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए ताकि कंट्रोल रूम से फोन करके किसानों से धान खरीद के संबंध में पूरी जानकारी करते रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी धान खरीद केंद्रों के सचिवों को निर्देश दिए हैं कि धान खरीद के उपरांत किसानों का भुगतान 48 घंटे में करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जनपद के सभी धान खरीद केंद्रों पर धान विक्रय करने के लिए आने वाले किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सहित सभी अन्य व्यवस्थाएं तत्काल तैयार कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, एआर कोऑपरेटिव अशोक कुमार मौर्य, पीसीएफ, एफसीआई, पीसीआई, मण्डी सचिव तथा जनपद के सभी धान खरीद केंद्रों के सचिव एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!