चौपाल लगाकर वीसी सखी की महिलाओं को वितरित किया साड़ी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों का अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की शुरुआत आज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने विकास खंड बभनजोत ग्राम पंचायत गौरा बुजुर्ग के तालाब के कार्य का नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए जनपद गोंडा में निरंतर तालाबों को अमृत सरोवर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। साथ ही तालाबों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जिस तरीके से सांस लेता है, उसी तरीके से पानी की बूंद का भी महत्व समझे और उसका सदुपयोग करें। बरसात के पानी को बचाए जाने के लिए भी जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को जनपद में मुहिम के रूप में चलाया जाएगा और अमृत सरोवर के अंतर्गत साफ स्वच्छ पानी तालाबों में लाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पानी की बढ़ती जरूरत के साथ जमीन के जलस्तर में कमी आ रही है। तालाब जो एक समय में पानी के मुख्य स्त्रोत माने जाते थे, उनका अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। ऐसे तालाबों का जीर्णोद्धार करने के लिए भी जनपद में मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की शुरुआत की है, जिसके तहत अमृत सरोवर तालाबों को पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विकसित किया जाएगा। तालाब के चारों तरफ लाइट की व्यवस्था होगी वृक्षारोपण होगा वॉकिंग टाइल्स लगी होंगी। इसके साथ ही गांव में चौपाल लगाकर वीसी सखी की महिलाओं को साड़ी वितरित कर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरएस केसरी, एसडीएम मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती, एसडीएम न्यायिक कुलदीप सिंह, तहसीलदार मनकापुर पैगाम हैदर, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी एनआरएलएम एनवी सविता, डीसी मनरेगा संत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बभनजोत, ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की बड़ी आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555
