Gonda : DM ने की समाज कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के द्वारा जनपद में संचालित वृद्ध आश्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम के संबंध में समीक्षा की गई समीक्षा में जनपद में चल रहे वृद्ध आश्रम में कितने वृद्ध जनों का रजिस्ट्रेशन है तथा कितने वृद्धजन निवास कर रहे हैं। इस पर भी चर्चा की गयी। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी को निर्देशित किया गया कि वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्ध जनों का विशेष ध्यान रखा जाय। इनके खानपान एवं रहन सहन, स्वास्थ्य परीक्षण आदि जैसे व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, बैठक में पेंशनर्स कल्याण परिषद के अनिल श्रीवास्तव, केबी सिंह, नाथू राम यादव, पूर्व प्राचार्य डा. ओंकार प्रसाद मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : जानें सांसदों के निलम्बन का नियम, इस अवधि का वेतन मिलेगा या नहीं?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!