Gonda : DM ने किया ‘बिजली महोत्सव’ के तैयारियों की समीक्षा

26, 28 और 30 जुलाई को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा महोत्सव

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। शासन के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा आगामी 26, 28 और 30 जुलाई को जिले में बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत गरिमापूर्ण ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के साथ अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव में ऊर्जा विभाग से संबंधित योजनाओं यथा सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रेड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप आदि के बारे में संक्षिप्त ऑडियो वीडियो चलचित्र, होर्डिंग्स तथा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, 26 जुलाई को ग्राम गोगिया (राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर) परसपुर में, 28 जुलाई को कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल भैरमपुर विकासखंड हलधरमऊ तथा 30 जुलाई को जिला मुख्यालय पर गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में महोत्सव आयोजित होगा। डीएम ने कहा कि महोत्सव में जनपद स्तर की स्थानीय कलाओं का भी प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा की ऊर्जा संरक्षण एवं कुसुम योजना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रूफ टॉप सोलर योजना, उपभोक्ता अधिकार, घरेलू प्री-पेड स्मार्ट मीटर, ग्राम ऊर्जीकरण, विद्युत उत्पादन एवं पारेषण विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता विद्युत, ईओ नगरपालिका सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : जब दीवान की मूंछें देखकर रुक गए कप्तान, जानें फिर क्या हुआ

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!