Gonda : CDO सा’ब! कोई तो सुने इन मुसीबत के मारे लोगों की फरियाद

संदीप पाण्डेय

गोंडा। नगर के बीचो-बीच स्थित घनी आबादी वाले ग्राम पंचायत इमिलिया गुरुदयाल में अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलभराव और कीचड़ से लोगो को काफी दिक्कत पेश आ रही है। बावजूद इसके ग्राम प्रधान सहित अन्य जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी मौन बने हुए हैं। फलस्वरूप दिन रात यहां से होकर गुजरने वाले सैकड़ों लोगों को आवागमन में भारी समस्याआें का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज के बगल से जाकर गल्ला मण्डी को जोड़ने वाले इस मार्ग पर (चंद्रशेखर आजाद पार्क के आगे) राजा कोठिया मोहल्ला में सबसे अधिक समस्या का सामना लोग कर रहे हैं। यही नहीं, बल्कि यह मार्ग संस्कृत विद्यालय तक काफी खराब है, जिस तरफ कोई ध्यान देने वाला नहीं है। जिम्मेदारों की लापरवाही से बरसात का पानी चारों तरफ से आकर मार्ग पर इकठ्ठा होता है, जिससे यह गंदा पानी लोगो के नाबदान आदि के सहारे घर में भी घुसने लगता है। आसपास के लोग बताते हैं कि बरसात के पानी के निकास का कोई समुचित प्रबंध यहां पर नहीं होने से यह गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है। यही नहीं, बल्कि आसपास के कुछ सक्षम लोगों ने अपने अपने घरों के सामने मिट्टी की भरपूर पटाई कर ली है। ऐसे में इस कच्चे मार्ग में जिन स्थानों पर मिट्टी की पटाई नहीं है, वहां पर बरसात के पानी और कीचड़ के जमाव से आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बता दें कि इस मार्ग से हर दिन तमाम लोग साइकिल व बाइक से आते जाते हैं, जो यहां गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। साथ ही इधर से गुजरने वाले सब्जी, दूध, समाचार पत्र विक्रेताओं सहित छात्र छात्राओं को आवागमन में अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

यह भी पढें : एक बार में डिलीट होंगे सभी फालतू और पुराने Email

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!