Gonda Capsule : पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने दे दी जान
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के महीपतगंज निवासी एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ पी लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। गांव निवासी सत्य नारायण ने बताया कि उनके बेटे अनुज (22) की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के दो महीने के बाद से ही बहू और उसके मायके वालों ने हमें तंग करना शुरू कर दिया। मेरी बहू पैसे ऐंठने के चक्कर में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती रहती थी। सोमवार को भी दोपहर बाद अनुज के पास उसकी पत्नी का फोन आया था। उसने बातचीत के दौरान अनुज से पैसे की मांग की थी तथा न देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। इससे आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत गंभीर होने पर उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया। उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि युवक द्वारा आत्म हत्या किए जाने के बारे में परिजनों की तरफ से अब तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि अनुज और उसके सगे भाई की शादी बहराइच जिले की निवासी दो सगी बहनों से हुई थी। उनके बीच में आपस में कुछ अनबन चल रहा था। दोनों बहनों ने बीते शनिवार को थाने पर शिकायत की थी। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया था। रविवार को थाने पर आए सत्य नारायण ने बताया था कि उनके बेटे घर पर नहीं हैं। वे नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। पुलिस ने अगले सोमवार तक उन्हें घर बुलवाने को कहा था, जिससे दोनों पक्षों की बात सुनकर सुलह समझौता करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को आत्म हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।
मंगेतर ने युवती का किया शोषण
खोंड़ारे थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किए जाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी करीब डेढ़ साल पहले सिद्धार्थ नगर जिले के थाना भवानीगंज के गांव सामदिया पुर निवासी एक युवक के साथ तय हुई थी। इसके बाद युवक अक्सर उसके घर आया जाया करता था। उसने उसका शारीरिक शोषण भी किया, किन्तु बाद में अधिक दहेज को लेकर शादी से इंकार कर दिया। उसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्राणघातक हमले में पांच वर्ष की सजा
जिले के एक अदालत ने 20 साल पुराने प्राणघातक हमले में एक अभियुक्त को दोषी ठहराते हुए पांच साल की कैद तथा 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) घनश्याम पाण्डेय ने बताया कि जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के चचेरा गांव में आपसी विवाद को लेकर माता प्रसाद ने राम गुलाम पुत्र महादेव निवासी दिनाई पुरवा, चचेरा के विरुद्ध वर्ष 2001 में भादवि की धारा 323, 324, 336, 504, 506, 308, 427 के तहत अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र प्रेषित किया। सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ/विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट डा. अनामिका चौहान ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों व उभय पक्षों के गवाहों के बयानों के आधार पर राम गुलाम को प्राणघातक हमले का दोषी ठहराते हुए पांच साल की कैद तथा 15 हजार रुपए के जुर्माना से दंडित किया। अदालत में राज्य की तरफ से घनश्याम पाण्डेय ने पैरवी किया।
युवक ने नदी में छलांग लगाई
नवाबगंज थाना क्षेत्र में टेढ़िया पुल से सोमवार को एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। घटना के दौरान सावन मद्देनजर फोर्स के साथ ड्यूटी पर थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस ने टीम ने तत्परता दिखाते हुए लोगों के सहयोग से पानी में डूब रहे युवक को बचा लिया। पुलिस वालों ने युवक को समझा-बुझाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
पम्पिंग सेट से पानी निकालने पर कोई रोक : डीएम
जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा है कि गांवों में किसानों के द्वारा पम्पिंग सेट से खेतों में पानी भरने के लिए जिला प्रशासन ने कोई रोक नहीं लगाई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उनके संज्ञान में आया है कि जिला प्रशासन द्वारा गिरते भूजल स्तर को रोकने के उद्देश्य से पम्पिंग सेट से खेतों की सिंचाई करने पर रोक लगाने सम्बंधी बात प्रचारित की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार का कोई पत्र अथवा आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर इस सम्बंध में वायरल की जा रही खबर पूरी तरह अफवाह एवं भ्रामक है। किसान बंधु ऐसी बेजा खबरों से सतर्क रहें तथा अपनी खेतों की देखरेख अपने सुविधानुसार करें। जिला प्रशासन उनके हर संभव सहयोग को तैयार है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी को कोई सरकारी अधिकारी कर्मचारी परेशान करे, तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें।
यह भी पढें : भीषण सड़क हादसे में आठ की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310