Gonda Capsule : DM ने Dy. CMO का रोका वेतन
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक की शुरुआत में ही जिलाधिकारी ने संचारी रोगों के नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी कार्ययोजना बनाने तथा कार्यवाही करने के लिए कड़ी फटकार लगाई तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्यशैली सुधार लें वरना उनके द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में समीक्षा करते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए डॉ. टी.पी. जायसवाल का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में संचारी रोग से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को माइक्रोप्लान में शामिल करें और ग्राम प्रधानों को उनके बारे में सूचित करें। आईसीडीएस विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुपोषित बच्चों और संचारी रोग से जुड़े विभिन्न बिदुओं को एक विशेष प्रारूप पर नोट करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाईकर्मियों के गांव न जाने व साफ-सफाई न करने की शिकायत मिल रही हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कराया जाय कि गांवों में नालियों आदि की साफ-सफाई कराई जाए तथा लापरवाही व मनमानी करने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉ एपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, पशु चिकित्सा विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ईओ नगरपालिका संजय मिश्रा, यूनिसेफ के डीएमसी शेषनाथ सिंह, डॉ. शिवम सिन्धे प्रोग्राम आफिसर पाथ, शुएब जैदी डीसी पाथ, आशीष श्रीवास्तव जिला कन्सल्टेंट सीएमओ आफिस सहित विभाग से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जिले में जापानी इंसेफ्लाइटिस ने दी दस्तक
जिले में जापानी इंसेफ्लाइटिस ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित एक दस साल के बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं चिल्ड्रेन वार्ड में आधा दर्जन अन्य बच्चे भी तेज बुखार से पीड़ित होकर भर्ती हैं। चिकित्सक के अनुसार इस समय बच्चों में बुखार की समस्या सबसे अधिक आ रही है। जिला अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती मनकापुर के दुर्गापुर गांव निवासी जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चे अमन वर्मा के पिता सरदार ने बताया कि उसे पिछले चार दिनों से बुखार आ रहा था। स्थानीय स्तर पर कई डाक्टरों से इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बुखार न उतरने और चेहरे पर सूजन आ जाने पर जिला अस्पताल लाकर दिखाया तो पता चला कि वह दिमागी बुखार से पीड़ित है। वहीं बच्चे का इलाज कर रहे बालरोग विशेषज्ञ डा आरएस गुप्ता ने बताया कि बच्चे का इलाज किया जा रहा है। जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद है।
गुरुवार को मिले तीन कोरोना मरीज
जिले में गुरुवार को तीन कोरोना संक्रमित मिले है, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हो गई। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि सभी संक्रमितों को चिकित्सक की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है।
बाढ़ प्रभावित लोगों राशन किट वितरित
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार के निर्देशानुसार आज बृहस्पतिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनके समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जानकारी के उपरांत तहसील तरबगंज के अंतर्गत ग्राम बनगांव व ब्यौंदा माझा में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राशन किट का वितरण किया गया। वहीं तहसील कर्नलगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम नकहरा में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राहत किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक संबंधित ग्राम बनगांव व ब्यौंदामाझा, लेखपाल तथा तहसीलदार करनैलगंज व संबंधित क्षेत्र नकहरा के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
ड्रग इंस्पेक्टर ने किया ब्लड बैंक का निरीक्षण
ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने गुरुवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मांगा, जिसे कर्मचारी उपलब्ध नहीं करा पाए। इस मामले पर ड्रग इंस्पेक्टर ने नाराजगी भी जताई और सभी कर्मचारियों से फिटनेस सार्टीफिकेट उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने ब्लड बैंक के लाइसेंस की बैधता तिथि भी देखी। उन्होंने उपलब्ध स्टाक के साथ ही ब्लड के रखरखाव का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रोफेशनल डोनर के संबंध में भी पूछताछ की और ऐसे डोनर से ब्लड न लेने के लिए भी कर्मियों को निर्देशित किया। करीब दो वर्ष के अंतराल पर पहली बार कोई ड्रग निरीक्षक यहां पहुंचा था।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया दुकानां की जांच
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को अभिहित अधिकारी विनय कुमार सहाय तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा डाम मशीन द्वारा जनपद के विभिन्न 21 स्थानों पर चेकिंग की गई। मनकापुर तहसील में मसकनवा, मनकापुर बाजारों में रेस्टोरेंट तथा नमकीन बनाने वाले प्रतिष्ठानों की जांच की गई। नारायण मिष्ठान, बॉम्बे नमकीन, कृष्णा चाट भंडार तथा जगन्नाथ नमकीन के प्रयोग होने वाले तेल की गुणवत्ता ठीक पाई गई।रिद्धि सिद्धि मिठाई की दुकान पर एक खाद्य तेल का टीपीए स्तर मानक से अधिक 30 पाया गया जिसे नष्ट करा दिया गया। शहर में जेपी होटल, पुष्पांजलि रेस्टोरेंट, श्लोक चाउमीन, चारकोल रेस्टोरेंट तथा आनंद समोसा के प्रयुक्त होने वाले खाद्य तेलों की जांच की गई। ज्यादातर स्थानों पर गुणवत्ता सही पाई गई। इसके अतिरिक्त नाश्ता नमकीन, कालानी फूड्स तथा अमित मिष्ठान भंडार के प्रयोग किए तेलों के नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं। खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य तेलों को केवल तीन बार गरम कर ही प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। बचे हुए तेल को प्रयोग न करने तथा उसे रूको एजेंसी को बायोडीजल में प्रयोग हेतु देने के लिए निर्देशित किया गया।
सड़क किनारे स्थापित नहीं होंगी दुर्गा प्रतिमाएं
वजीरगंज में दुर्गापूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक थाना परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम शत्रोहन पाठक, सीओ संसार सिंह राठी ने की। एसओ चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हाईवे के किनारे कहीं भी मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। कहा कि सुरक्षा और शांति बनाए रखने की हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। पूजा पंडाल के आसपास असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा। दुर्गापूजा के सभी स्थलों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। बैठक में मौजूद लोगों को दुर्गापूजा को लेकर क्षेत्रवासियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग श्रद्धा भाव से त्योहार मनाएं। बैठक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम भवन पासवान, उप निरीक्षक शिव लखन सिंह, उप निरीक्षक आशीष वर्मा, उप निरीक्षक शरद अवस्थी वर्मा एवं समस्त महिला व पुरुष आरक्षीगण व मूर्तिकार, मूर्ति स्थापक व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
23 से 25 सितंबर तक लगेगी ओडीओपी की प्रदर्शनी
जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त राम मिलन ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के परिप्रेक्ष्य में एक जनपद एक उत्पाद योजना से संबंधित प्रधानमंत्री के उद्घोष ‘वोकल फॉर लोकल’ के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु 23 सितंबर से 25 सितंबर तक जनपद में ओडीओपी उत्पाद से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में मंत्रीगण, सांसद गण, विधायक गण एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि, गणमान्य महानुभावों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सभी जनपद वासियों एवं उद्यमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं के संबंध में दी जाने वाली विस्तृत जानकारी का लाभ उठाएं साथ ही अपना बहुमूल्य सुझाव देने का कष्ट करें।
कोतवाली देहात में शांति समिति की बैठक
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली देहात में पीस कमेटी की बैठक की गई। इसमें आगामी दुर्गा पूजा, रामलीला उत्सव, विसर्जन आदि बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। सीओ ने कहा कि क्षेत्र में लगने वाले सभी दुर्गा पूजा पंडाल अनुमति प्राप्त कर लें। उन्होंने ने सभी से प्रशासन द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देश के पालन करने की अपील भी की। बैठक में कोतवाली देहात प्रभारी कमलाकांत त्रिपाठी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ पूजा समिति के लोग मौजूद रहे।
प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई
मां गायत्री इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज महुली खोरी चांदनी चौक (छपिया) में प्रवेश पर लगी रोक बहाल कर दिया गया है। समय से ऐफिडेविट न देने के कारण सचिव उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के द्वारा प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था। मां गायत्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल सांइसेज के चेयरमैन डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे कालेज के एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के प्रवेश से रोक हटा दिया गया है।
बार एसोसिएशन के चुनाव तीन दावेदारों की नाम वापसी
बार एसोसिएशन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एल्डर कमेटी व कार्यकारणी तथा अन्य सहयोगी अधिवक्ताओ की बैठक एल्डर कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिन में 11 बजे से सायं तीन बजे तक बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2022-2023 हेतु दाखिल प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की वापसी के क्रम में अध्यक्ष पद हेतु दाखिल नामांकन में दिनेश कुमार मौर्य तथा कनिष्ठ कार्यकारणी के पद पर दाखिल नामांकन संतोष कुमार मिश्र तथा कोषाध्यक्ष पद पर दाखिल नामांकन अरविंद कुमार पांडेय व्यक्तिगत उपस्थित होकर अपना नामांकन नाम वापस लिया, जिसे एल्डर कमेटी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह बरिष्ठतम सदस्य प्रेम कुमार श्रीवास्तव, सैय्यद सफदर हुसैन के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि चंद्र त्रिपाठी, महामंत्री रितेश कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, अशोक सिंह उपस्थित रहे। प्रत्याशियों के बीच चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है। प्रत्याशियों मतदाता अधिवक्ताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए।
मेधावी छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान
परसपुर की खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा के नेतृत्व में गुरुवार को आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के 142 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें मेधावी का लोहा मनवाने वाले ग्यारह बच्चों को टाप टेन की सूची में शामिल किया गया है। सभी प्रतिभागियों को विज्ञान पुस्तक भेंट करके पुरस्कृत किया गया। बीईओ ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत बीआरसी पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में तकरबीन 12 दर्जन छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें विज्ञान-आविष्कार के प्रश्नोत्तर के जवाब में सर्वाधिक अंक लाने वाले ग्यारह बच्चों क्रमशः कु. अर्पिता सिंह, रत्नाकर पाण्डेय, अंशुमान सिंह, शिवम मौर्या, करन प्रजापति, अनुभव सिंह, पुनीत कुमार मौर्या, शौर्य प्रताप सिंह, अंशिका सिंह, शिवनंदन मौर्या व सुमित कुमार को टाप टेन की सूची में शामिल किया गया है। वहीं उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्रों को शील्ड के साथ विज्ञान पुस्तक भेंट किया गया। तो वहीं अन्य प्रतिभागियों को केवल विज्ञान पुस्तक देकर उत्साह वर्धन किया गया।
चोरी के माल समेत तीन गिरफ्तार
जिले के परसपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुरुवार को ग्राम मोहना व डेहरास के मध्य पुलिया के समीप से तीन लोगों को चोरी की माल के साथ गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम डेहरास के दिव्या प्रकाश होटल में हुई चोरी की घटना के मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी ग्राम डेहरास के पल्टू पुरवा निवासी मनोज गोस्वामी, लक्ष्मण पुरवा निवासी संदीप नाई व मुरावन पुरवा निवासी हिमांशु लोनिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है।
दो दोष सिद्ध लोगों को 10-10 साल की सजा
विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट नासिर अहमद तृतीय ने अनुसूचित जाति की महिला से मारपीट, दुष्कर्म और अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के 14 साल पुराने मामले में दो अभियुक्तों को 10-10 साल के सश्रम कारावास व आठ-आठ हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक (एससी/एसटी एक्ट) कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कहा कि 21 अगस्त 2008 को उसकी पुत्री खेत में गई थी कि गांव के रहने वाले सलीम व जानू उर्फ जान मोहम्मद अश्लील हरकत करने लगे। विरोध पर मारापीटा व तमंचा से धमका कर कहा कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। दूसरे दिन फिर मारा पीटा। पुलिस ने सलीम व जानू उर्फ जान मोहम्मद के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की और साक्ष्य संकलित कर दोनों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र प्रेषित किया। बाद में डीआइजी के आदेश पर हुई अग्रिम विवेचना के बाद दुष्कर्म का भी मामला सामने आया। विचारण के दौरान न्यायालय ने अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध का पुख्ता सबूत मिलने पर दोषसिद्ध किया। मामले में निर्णय देते हुए विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट नासिर अहमद तृतीय ने दोषसिद्ध अभियुक्त सलीम व जानू उर्फ जान मोहम्मद को युवती से मारपीट, अश्लील हरकत, जान से मारने की धमकी, दुष्कर्म व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अपराध में 10-10 साल सश्रम कारावास व आठ-आठ हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।
यह भी पढें : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310