Gonda Capsule : DM ने किया ऐली परसौली बंधे का निरीक्षण
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने शुक्रवार को तहसील तरबगंज अंतर्गत ग्राम ऐली परसौली तटबंध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से बाढ़ से होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, एक्सईएन बाढ़ खंड विश्वनाथ शुक्ला, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लखनऊ में सम्मानित हुई डा. गुंजन
जिले की डॉ गुंजन भटनागर को लखनऊ में आयोजित आईएसएआर सम्मेलन में युवा प्रतिभा पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार महिलाओं के इलाज में योगदान के लिए उभरती प्रतिभाओं को दिया जाता है। डॉ. भटनागर के इलाज से अब तक कई लोगों को लाभ हुआ है। उनको सम्मान मिलने पर जिले के चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी है।
दो थानों पर नए प्रभारी तैनात
एसपी आकाश तोमर ने बीती रात उमरी बेगमगंज के थानाध्यक्ष रहे मुकेश पांडेय को गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त करते हुए खरगूपुर के थानाध्यक्ष रहे कुबेर तिवारी को यहां का नया थानाध्यक्ष बनाया है। पुलिस लाइन से अभिषेक सिंह को खरगूपुर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
सड़क हादसे में किशोर की मौत
जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन जुलूस देखने आए दस वर्षीय एक बालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आर्यनगर कर्नलगंज मार्ग से विसर्जन के लिए सरयू जा रही मूर्तियों को देखने के लिए आए भदैया सुक्खन पुरवा आलोक (10) पुत्र सुखराम गोस्वामी को एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप वह सड़क पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगां ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटरा बाजार पहुंचाया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि दुर्घटना के समय ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया था। बाइक व चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरियाडीह मेला स्थगित
अतिवृष्टि और जलभराव के कारण शुक्रवार से आयोजित होने वाला जिले का मशहूर बरियाडीह मेला स्थगित कर दिया गया है। मेला के मुख्य संरक्षक व विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने बताया कि मेला आठ से 11 अक्तूबर तक होना था। तैयारियां लगभग पूर्ण थीं। श्रीरामलीला मंडल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बुकिंग भी हो चुकी थी। किन्तु पिछले तीन दिनों से हुई भारी बारिश के कारण मेला स्थल पर जलभराव हो जाने के कारण आयोजन अब संभव नहीं है। इसलिए मेला पदाधिकारियों के साथ एक आपात बैठक कर इसे स्थगित कर दिया गया है। बैठक में अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद तिवारी, मुख्य व्यवस्थापक राम धोख मिश्र, जिला पंचायत सदस्य विनोद पांडेय, अजय तिवारी, उपमंत्री अनुज शुक्ला, संदीप मिश्रा, बिन्नू तिवारी आदि मौजूद रहे।
बड़े बाकीदार को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को तहसील मनकापुर के बकायेदार पंकज सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी ग्राम तुर्काडीहा थाना खोड़ारे तहसील मनकापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसडीएम मनकापुर आकाश सिंह ने यह कार्यवाही की।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के बच्चों को मिला प्रमाणपत्र
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर के बच्चों के लिए आयोजित तीस दिवसीय कंम्प्यूटर शिक्षा के पूर्ण होने पर किशोरों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में रे आफ साइंस के राजेश मिश्रा ने कहा कि बच्चे उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना जीवन सम्मान के साथ व्यतीत कर पायेंगे। बाल संप्रेक्षण गृह इंचार्ज संतोष कुमार दूबे ने कहा कि कंम्प्यूटर शिक्षा द्वारा बच्चे अपना भविष्य बदल सकते हैं। सभासद अलंकार सिंह, आरएस कनौजिया, मनीष सिंह, शिवांग शेखर आदि मौजूद रहे।
डीएम ने माधवपुर में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं
जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने विकास खंड बेलसर के अंतर्गत ग्राम माधवपुर में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं को सुनाकर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा रास्ता की समस्या बताई गयी। इस पर डीएम ने तत्काल लेखपाल को रास्ता की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, एक्सईएन जल निगम, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, खंड विकास अधिकारी बेलसर, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल सहित कार्यदाई संस्था के अधिकारी व कर्मचारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढें : शादी से इंकार की खौफनाक सजा, जिंदा जलाई गई युवती
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310