अपना वॉट्स ऐप चैनल लांच करने वाली यूपी की पहली डीएम बनीं
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा बुधवार ने बुधवार को अपने कार्यालय का एक वॉट्स ऐप चैनल लांच किया। ऐसा करने के साथ ही वह वाट्स ऐप चैनल लांच करने वाली प्रदेश की पहली जिलाधिकारी बन गई हैं। डीएम गोंडा के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर इस आशय की सूचना के साथ उन्होंने एक लिंक भी शेयर किया गया है, जिस पर क्लिक करके कोई भी इस चैनल से सीधे जुड़ सकता है। नेहा शर्मा आइएएस नाम से बनाए गए इस चैनल के माध्यम से जनपद वासी न केवल डीएम से सीधे संवाद स्थापित कर सकेंगे, अपितु उन्हें जनपद से संबंधित हर जानकारी त्वरित गति से मिल सकेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आम नागरिकों से संवाद करने के लिए बीते दिनों अपने व्हाट्स एप चैनल की शुरुआत की थी। वह ऐसा करने वाले वह देश के पहले मुख्यमंत्री थे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नक्शे कदम पर चलते हुए डीएम नेहा शर्मा ने इसकी शुरुआत की। बता दें, मेटा ने व्हाट्सएप पर एक नया फीचर जल्दी ही शामिल किया है। यह बहुत तेजी से जनता के बीच लोकप्रिय हो रहा है। डीएम ने बताया कि इस चैनल के माध्यम से लोग आसानी से उनके कार्यालय से सीधे जुड़ सकते हैं। अब हर किसी को प्रदेश की हर योजना और डीएम कार्यालय की हर जानकारी फोन पर मिलेगी।
अब एएचटीयू थाने में दर्ज होंगे जेजे एक्ट के मुकदमे
किशोर कल्याण अधिनियम से सम्बंधित समस्त मामले अब एंटी ह्यूूमन ट्रैफकिंग यूनिट थाने में दर्ज किए जाएंगे। इस सम्बंध में सक्षम स्तर से आदेश जारी किया जा चुका है। गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को पुलिस लाइंस सभागार में विशेष किशोर कल्याण इकाई (एसजेपीयू) की बैठक में यह जानकारी दी। थाने के बाल कल्याण अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेजे एक्ट में प्रदत्त उपबंधों के अनुसार, लघु व गंभीर किस्म के मामलों में रिमांड नहीं लेना है। जघन्य प्रकरणों में बाल अपचारी को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करते समय पुलिस अधिकारी वर्दी में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि अपराध जघन्य किस्म का नहीं है, तो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के खिलाफ थाने में कोई मुकदमा नहीं लिखा जाएगा। केवल प्राप्त तहरीर जीडी में दर्ज की जाएगी और फार्म एक पर सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट भरकर जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाल विवाह के मामले में समाज का कोई भी व्यक्ति अथवा अधिकारी बाल उत्पीड़न का मुकदमा लिखा सकता है। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने भी इस मौके पर इस सम्बंध में विधिक उपबंधों पर चर्चा की। बैठक के दौरान जिले में संरक्षित एक लावारिश बालक को इटली के दम्पती को कानूनी रूप से गोद दिया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक एसजेपीयू अरुण कुमार द्विवेदी, विकास जायसवाल, आशीष मिश्र, चन्द्र मोहन वर्मा, किरन, सत्येन्द्र प्रताप, साक्षी अरोरा, रामकली, अनुपमा श्रीवास्तव, पंकज राव, प्रदीप जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
आशा के रिक्त पदों पर जल्द पूरी करें भर्ती प्रक्रिया
गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा है कि आशा के रिक्त पदों पर आवेदन प्राप्त करके भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कराएं। वह बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं। डीएम ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने बजट को समय से खर्च करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसा न करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा। जिला अस्पताल व अन्य अस्पतालों से बायोमेडिकल कचरा उठाने वाली संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए डीएम ने सुधर जाने की चेतावनी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौलि, सीएमओ डा रश्मि वर्मा समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
सीडीओ ने पर्यटन यात्रा रैली को दिखाई हरी झंडी
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौलि ने कलेक्ट्रेट परिसर से यात्रा रैली व बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जनपद में राजकीय कालेजों में गठित युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों को धार्मिक पर्यटन स्थल स्वामी नारायण मंदिर छपिया का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। युवा पर्यटन क्लब की स्थापना का उद्देश्य भारतीय पर्यटन के प्रति युवा प्रतिनिधियों का विकास करना है जिनके द्वारा विचार शब्द और कार्य के माध्यम से भारत की संस्कृति की विरासत को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्लब देश में जिम्मेदार और सतत पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य कल के नागरिकों को बुनियादी स्तर पर शिक्षित करना है। सीडीओ ने कहा कि जनपद में स्वामी नारायण छपिया समेत पर्यटन की संभावनाओं से परिपूर्ण अनेक स्थल हैं। भ्रमण कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज तथा एलबीएस डिग्री कॉलेज गोंडा के 30 छात्र छात्राओं एवं प्रति विद्यालय से दो नोडल शिक्षक एवं दो सहायकों का चयन किया गया है। युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं ने स्वामी नारायन मंदिर छपिया का दर्शन किया। उपस्थित शिक्षकों द्वारा प्रसिद्ध मंदिर से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पांडेय, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, क्लब नोडल रेखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
छह वरिष्ठ अधिकारियों ने डीएम ने जारी किया नोटिस
गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जन शिकायतों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए लम्बित शिकायतों के निस्तारण पर तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर आख्या उपलब्ध न कराए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने कहा है कि जन शिकायतों के निस्तारण पर चलताऊ टिप्पणी या रिपोर्ट मंगाने की प्रवृत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। यह सभी के लिए अन्तिम चेतावनी है। बता दें कि बीते 12 जून को गोंडा जिले की कमान संभालने के बाद नेहा शर्मा ने 16 विकास खण्डों के 96 ग्रामों में चैपाल लगाकर जन शिकायतें सुनी थीं। उसमें आई एक-एक शिकायतों की उनके द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। कई बार कहने के बावजूद कुछ अधिकारियों ने इन शिकायतों के निस्तारण के संबंध में आख्या नहीं उपलब्ध कराई। इससे नाराज होकर उन्होंने आधा दर्जन अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
एसपी ने व्यापारियों संग की बैठक
गोंडा के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बुधवार को पुलिस लाईन सभागार कक्ष में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों ने शहर क्षेत्र के अंदर कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु सुझाव दिया। एसपी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की।
गांधी जयंती की तैयारी बैठक सम्पन्न
गोंडा जिले में दो अक्टूबर को गांधी जयन्ती को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि दो अक्टूबर को गांधी जयन्ती समारोह को सादगी एवं सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। एक अक्टूबर को सभी सरकारी भवनों, चैराहों पर लगे मूर्तियों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के स्तम्भों की साफ-सफाई कराया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गांधी जयंती पर सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर वृक्षारोपण, फल वितरण, मलिन बस्तियों में साफ सफाई, चरखा प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में जमा हुए सवा दो करोड़
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कटरा बाजार द्वारा बुधवार को नगर पंचायत परिसर में एक मुश्त जमा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के 200 से अधिक खाता धारकों ने लगभग दो करोड़ 15 लाख की धनराशि जमा किया। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के किसानों ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से केसीसी ऋण कराया था, परंतु जमा नहीं किया। इससे शाखा प्रबंधक द्वारा सभी के खातों को एनपीए कर नगर पंचायत परिसर कटरा बाजार में एक मुश्त समाधान योजना शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न शाखाओं के 200 से अधिक किसानों ने पहुंचकर लगभग दो करोड़ 15 लाख रुपए जमा किया। हमारे कटरा बाजार सहयोगी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधान कार्यालय मुरादाबाद से आए सहायक महाप्रबंधक एपी गुप्ता, मुख्य प्रबंधक कपिल अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमती आराधना सिंह, केके पांडेय, अभिषेक सिंह, बीके सिंह, शिवम मिश्रा, सुनील तिवारी, अनीश मिश्रा सहित क्षेत्र के समस्त शाखा एवं क्षेत्र के समस्त शाखा प्रबंधक व फील्ड अधिकारी उपस्थित रहे।
स्कूली बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक दीक्षा सिंह के साथ एएनएम शैलबाला ने बुधवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह में पहुंचकर बच्चांे का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यहां जन्मजात बीमारी, फाइलेरिया के लक्षण, आंख, कान, दांत व पेट संबंधी बीमारी, सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, बच्चों की लंबाई, वजन आदि की जांच कर उचित चिकित्सीय सलाह दी गई। बच्चों को संचारी रोगों तथा मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी की जानकारी देकर बचाव के टिप्स दिए गए। विद्यालय के शिक्षक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि आयोजित कैम्प में 50 से अधिक बच्चो की जांच हुई। इस अवसर पर विनोद कुमार, नसीम अंसारी, हरि नारायन मिश्र सहित सभी विद्यालयी स्टाफ उपस्थित रहा।
आओ, अपनी प्रतिभा दिखाओ और नौकरी पाओ…
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQq0qO3dAB93bn-Jq6HAWxmhwBtHBiwiCeL7ResBr93E2ZgA/viewform
आयुष्मान कार्ड बनने के लिए लग रहे रात्रि शिविर
सरकार द्वारा गरीब लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए इन दिनों गांवों में सरकारी कोटे की दुकान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पंचायत भवन आदि पर कैंप लगाकर पांच यूनिट से अधिक पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस क्रम में इटियाथोक ब्लॉक के सभी 85 ग्राम पंचायतों में भी यह अभियान जारी है। आरोग्य मित्र अतुल शर्मा ने बताया कि सर्वर की समस्या के चलते आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रात्रि शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सीएचओ, पंचायत सहायक, आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स, कोटेदार आदि को लगाया गया है। बीपीएम एसपी द्विवेदी ने सिसई बहलोलपुर, पारासराय, रामनगर झिन्ना व जानकी नगर में तथा बीसीपीएम दिनेश कुमार ने कर्मडीह कला व मोहनपुर असिधा आदि ग्रामांे में कैम्प का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। यहां पर बीते चार दिनों में 2500 से अधिक कार्ड बनाये जा चुके है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र के सभी पात्रों का कार्ड बनाया जाएगा।
बच्चियों को दी गई गुड टच बैड टच की जानकारी
गोंडा जिले के बेलसर विकास खंड के मंगुरा बाजार में स्थित दयानंद शिक्षा संस्थान इंटर कालेज में उमरी थाने की पुलिस ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य प्रतिभा तिवारी ने बताया कि उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बालिकाओं से कहा कि वे शर्माएं नहीं, बताएं। यदि कोई गलत नजर से आपकी तरफ देखता है, तो अपने माता पिता एवं शिक्षकों को अवश्य बताएं। अगर आपने समय पर नहीं बताया, तो गलती करने वाला व्यक्ति आगे बढ़ना शुरू कर देगा। मिशन शक्ति प्रभारी नीलम सिंह ने कहा कि घरेलू हिंसा, छेड़खानी होने पर निर्भय होकर पुलिस को फोन मिलाएं। पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। काल करने वाले का नाम व नंबर गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बेटी एंटी रोमियो के नंबर 7839856455 पर किसी भी समय काल कर सकती है। हमारे सहयोगी बीएन मिश्र ने बताया कि इस मौके पर आरक्षी संध्या मौर्य, धर्मेंद्र यादव, जुनैद, कप्तान सिंह, अभिमन्यु, संतोष कुमार पांडेय, प्रियंका गुप्ता, रेनू, राकेश, सुनील, ललिता आदि उपस्थित रहे।
श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी
श्री अन्न को बढ़ावा देने एवं उत्पादन में वृद्धि करने हेतु श्री अन्न पुरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत गोंडा जिले के डेहरास में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। देवीपाटन मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक एलबी यादव, उप कृषि निदेशक पीके ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार त्रिपाठी, योजना सहायक आरपीएन सिंह व परसपुर के सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ अनूप सिंह चैहान ने किसानों को विस्तार से जानकारी दी। प्रगतिशील किसान रविशंकर ने किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से श्री अन्न के उत्पाद को बेचने एवं प्रसंस्करण के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर पर एडीओ एजी कर्नलगंज पवन कुमार, प्राविधिक सहायक विपुल प्रताप सिंह, श्री राम राजवंशी, रोहित सिंह, श्रीकांत त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, निर्भय तिवारी उपस्थिति रहे।
साहित्य का नया पर्यटक स्थल घोषित
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुधवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने साहित्यिक पर्यटन के विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए साहित्य के नये पर्यटन स्थल की घोषणा की। मिश्र ने कहा कि साहित्य का यह पर्यटन मगहर कबीर निर्वाण स्थली से शुरू होकर आचार्य रामचंद्र शुक्ल की जन्मभूमि बस्ती जनपद अगौना से गुजरता हुआ सूकरखेत गोस्वामी तुलसी दास की गुरु भूमि जन्मभूमि तक व्याप्त है। कुल 150 किमी तक का इस लोक मंगल पथ कबीर, आचार्य रामचंद्र शुक्ल और तुलसी के इस लोकपथ की प्रथम यात्रा 04 अक्टूबर, को मगहर से शुरू हो सूकर खेत तक लोक मंगल यात्रा की जाएगी। इस पर गोंडा जनपद के गांधी पार्क टाउनहाल एवं लखनऊ विश्वविद्यालय में गोष्ठियां भी आयोजित हो चुकी हैं। यह ऋजुरेखीय लोक मंगलकारी साहित्यिक भौगोलिक पथ है, जो दुनिया भर के तमाम लेखकों, साहित्यकारों, रचनाकारों पाठकों लिए साहित्य तीर्थ होने जा रहा है। यह यात्रा लोक से वेद, मैं से हम, गोरक्ष से गोनार्द तक का पथ है। साहित्य के इस लोक मंगल पथ की घोषणा पर पुष्कर बाबू, जीतेश कांत पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त किया है।
संचारी रोग नियंत्रण के लिए बैठक
गोंडा जिले के नवाबगंज के ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रतिनिधि सुदीप भूषण सिंह व एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा की अगुआई मे संचारी रोगों के नियंत्रण को लेकर प्रधानांे व ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया गया। सुदीप भूषण सिंह ने प्रधानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव, सुभाष यादव, राहुल सिंह, लालजी सिंह, कुलदीप सिंह, नवी अहमद, इलियास, दुर्गा सिंह, विपिन सिंह, रिशू श्रीवास्तव, पंचम लाल, धनीराम, सत्येन्द्र पाल, कृष्ण कुमार यादव, रज्जन पांडेय, संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला, अनुकंपा सिंह, शिवम कुमार, शुभम सिंह, कमलेंद्र पांडेय, मस्तराम यादव, रामचंद मौर्या, देव प्रकाश, अमरेश यादव आदि मौजूद रहे।
आलोक पाण्डेय बने चिकित्साधिकारी
गोंडा जिले के परसपुर विकास खंड के सुसंडा निवासी आलोक पाण्डेय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगुरा बाजार में चिकित्साधिकारी के रूप में तैनात हुए हैं। गांव निवासी अजय पाण्डेय ने बताया कि डॉ आलोक राजश्री मेडिकल कॉलेज बरेली से 2022 बैच के एमबीबीएस हैं। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने बताया कि उनके चिकित्साधिकारी के रूप में तैनात होने पर परिवारी जनों व शुभ चिंतकों ने खुशी जाहिर की है।
सड़क हादसे में युवक जख्मी
गोंडा बलरामपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुधवार को बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जानकारी के अनुसार, इटियाथोक थाना क्षेत्र के सेखुई गांव निवासी कमलेश तिवारी किसी कार्य से जिला मुख्यालय गए हुए थे। वापस लौटते समय गोंडा बलरामपुर मार्ग पर पक्के बाबा मजार के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि सड़क हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया है।
पागल कुत्ते का आतंक
गोंडा जिले के परसपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सुसुण्डा में पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैं। यह कुत्ता अब तक 15 से 20 लोगांे व दुधारू पशुओं को काट चुका है। प्रधान प्रतिनिधि नीरज पाण्डेय ने बताया कि पागल कुत्ता लगभग तीन चार दिनों से अचानक हमलावर हो गया और भानु शुक्ला, पुष्पा देवी, विवेक शुक्ला, रंजीत, अनमोल, मीनाक्षी, बाबू लाल, कृष्ण कुमारी सहित कई पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने बताया कि प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ त्रिवेणी कुमार ने अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध न होने पर अन्यत्र से उपलब्ध कराने की बात कही है।
लोगों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
गोंडा जंक्शन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ जलाशय एवं स्वच्छ पार्क की थीम पर सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित पार्क में सहायक मंडल अभियंता संजय कुमार द्वारा स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात पार्क एरिया में सभी उपस्थित रेल कर्मियों, सफाई श्रमिकों एवं यात्रियों द्वारा श्रमदान किया गया। कार्य सहायक मंडल अभियंता संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक सुनील मिश्र, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक विजय कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जेके शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती इशरत फातिमा आदि ने पौधरोपण किया। यह जानकारी हमारे सहयोगी पंकज भारतीय ने दी।
जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
गोंडा जिले के कटरा बाजार थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास में नामजद अभियुक्त सत्य प्रकाश पुत्र छीटू को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। हमारे सहयोगी कटरा बाजार अनिल कुमार द्विवेदी ने प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय के हवाले से बताया कि वह करीब एक सप्ताह पूर्व कलवारी ग्राम में प्रधान प्रतिनिधि पर हुए हमले में आरोपी था।
28वें दिन भी जारी रही छात्र पंचायत
जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर छात्र पंचायत का बुधवार का 28वां दिन रहा। इसको लेकर मनकापुर तहसील के मसकनवा में छात्र पंचायत लगाकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया। छात्र पंचायत के जिला संयोजक शिवम पांडेय ने कहा कि निरंतर यह कार्यक्रम शेड्यूल के अनुसार जगह जगह चल रहा है और लोगो का भारी संख्या में सहयोग मिल रहा है। छात्र नेता सूरज शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार जनपद में चल रहा है। मसकनवा में आयोजित कार्यक्रम में तमाम छात्रों ने सीएम को पत्र लिखकर जनपद में विश्वविद्द्यालय के निर्माण की मांग की। आने वाले दिनों में और बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने की योजना है। मसकनवा के कार्यक्रम संयोजक प्रांजल मिश्रा ने बताया कि माँ गायत्री डिग्री कॉलेज व सीवी शुक्ल इंटर कालेज एवं छपिया, परसा तिवारी, बभनान आदि गांवों में चैपाल लगाकर सीएम को पत्र लिखवाया गया। इस अवसर पर छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय, मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला, सत्यम मिश्रा, अखिलेश वर्मा, अनुज कश्यप, आशीष मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मजदूर यूनियन की मासिक बैठक सम्पन्न
पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा गोंडा की मासिक अधिवेशन एनई रेलवे मजदूर यूनियन कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में सितंबर माह में जन्मे सदस्यों का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर सत्यजीत मौर्य ने पेंशनर्स को जीवन को स्वस्थ रखने के टिप्स देते हुए कहा कि इसके लिए खुशहाल रहें। प्रतिदिन कम से कम तीस मिनट पैदल चलें। सचिव बलवीर श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी माह में स्वच्छता अभियान मनाया जाएगा। जय प्रकाश द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

