Gonda Capsule : 70 लाख का फिरौती मांगने वाला धरा गया

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के तरबगंज थाने की पुलिस ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है। उसके पास से एक लैपटाप, दो मोबाइल व 1200 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेलसर गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ रामू का बेटा चमन अक्टूबर 2021 से लापता है। इस बीच रामू सिंह, उनकी बेटी व भतीजे सूरज सिंह के फेसबुक मैसेंजर पर जावेद खान नामक किसी व्यक्ति ने चमन की फिरौती के लिए 70 लाख रुपए की मांग की। फिरौती मांगे जाने की सूचना पुलिस को मिलते ही विभाग में हड़कम्प मच गया। एसपी ने कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तरबगंज पुलिस के साथ ही स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी), सर्विलांस व साइबर सेल को भी इसके अनावरण के लिए लगाया। जांच पड़ताल में पता चला कि लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित अग्रसेन नगर निवासी कुलदीप ने कूट रचना कर जावेद खान के नाम से फेसबुक पर आइडी बना ली। कुलदीप ने ही जावेद खान के नाम से बनाए गए फेसबुक आइडी के मैसेंजर से फिरौती की मांग की थी। प्रकरण में कुलदीप सिंह के विरुद्ध भादवि की धारा 386 के तहत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी रगड़गंज कामेश्वर राय, सर्विलांस सेल के हृदय नारायण दीक्षित तथा साइबर सेल के हरिओम टंडन शामिल रहे

25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जिले के कोतवाली नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर 25 हजार रुपए के एक इनामी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाश को पैर में गोली लगने के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) व नगर कोतवाली की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर राम उजागर पुत्र हनोमान निवासी दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर को दुल्लापुर मोड़ के पास घेर लिया। रुकने का इशारा करने पर उसने पुलिस बल पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग के उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस बल ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से उमरी बेगमगंज क्षेत्र से चोरी की गई बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध भादवि की धारा 307 व 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया। उसके खिलाफ गोंडा के अलावा लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या आदि जिलों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी अमित कुमार मय टीम शामिल रहे।

एडी के निरीक्षण में गैरहाजिर मिलीं गाइनाकालोजिस्ट

देवीपाटन मण्डल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. अनिल मिश्र के औचक निरीक्षण में मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा त्रिवेदी बिना सूचना के गैरहाजिर मिली। यहां मरीज फर्श पर बैठकर डॉक्टर का इंतजार करते मिले। एडी ने सीएमओ को वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीएचसी अधीक्षक को ओपीडी के सामने मरीजों के बैठने की व्यवस्था, पंखा तथा पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे कक्ष, ओपीडी कक्ष, दंत चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण किया। कोल्ड चेन कक्ष में रखे वैक्सीन के बारे में जानकारी ली। कोल्ड चेन प्रभारी की जगह पर सहायक को देख कर नाराजगी जताई।

जब हारीपुर में शिक्षक बन गए डीएम!

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय हारीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान हर कक्षा में जाकर बच्चों से रूबरू हुए और उनसे सवाल जवाब किए। अपने बीच डीएम को पाकर बच्चे भी उत्साहित हो गए और उन्होंने सवाल दागने शुरू कर दिए। इस पर एक क्लास में डीएम ने बच्चों को खुद पढ़ाना शुरू कर दिया। डीएम ने बच्चों के हर सवाल का जवाब बड़ी ही धैर्य पूर्वक दिया।। डीएम ने विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ बच्चों को दिल दिलाने का निर्देश दिया। साथ ही स्कूल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने बच्चों की तरह ही छात्र छात्राओं को पूरे मनोयोग से बढ़ाएं।

बिसुही में मिला लापता व्यक्ति का शव

जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 24 घंटे से लापता एक व्यक्ति का शव बिसुही नदी में पाया गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने का इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत डेबरीकला के गौरहन पुरवा निवासी लालता प्रसाद बाइक से मंगलवार की शाम को बाबागंज बाजार गया था। रात में घर न लौटने पर परिजन परेशान हुए तो उन्होंने तलाश शुरू की। अगले दिन ग्रामीणों ने गांव के रास्ते के मोड़ पर आनंदनगर मार्ग पर दुबिहाघाट के किनारे नदी में लालता प्रसाद का शव देखा। वहीं उसकी बाइक भी पड़ी थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्त ने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि लालता घर जाते समय अनियंत्रित होकर बाइक लेकर नदी में चला गया। बाइक से गिरने के बाद वह उठ नहीं सका। इसी से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

डाइनिंग शेड देख सीडीओ ने सराहा

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार बुधवार को अलावल देवरिया पहुंचकर वहां बने डाइनिंग शेड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य के लिए बीडीओ, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की प्रशंसा किया। वह बच्चों से भी मिले तथा शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से पढ़ाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा भ्रमण के दौरान वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजपुर पहुंचे। वहां पर उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुमन मिश्रा को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया । साथ ही बगल में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। संयुक्त खंड विकास अधिकारी विकास मिश्र को निर्देश दिया कि सरोवर के दोनों किनारों को चौड़ा करके अस्पताल तक खड़ंजा लगा कर पहुंच मार्ग सुलभ बनाया जाए जिससे मरीजों को आने-जाने में सुविधा हो सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुजीब खान, ग्राम विकास अधिकारी दीप नारायण पांडे आदि रहे।

सेप्टिक टैंक से मिली लापता नव विवाहिता की लाश

जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के सेहरी हरदो गांव में एक सप्ताह से लापता विवाहिता का शव उसके घर के करीब में बने मदरसे के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया है। प्रकरण में पुलिस ने परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि गांव निवासी मुकीम अहमद ने बीते 28 जुलाई को थाने पर अपनी पत्नी फरहीन खातून (20) के लापता होने के सम्बंध में सूचना दी थी। इसके बाद थाना क्षेत्र के ही कोल्हई गरीब गांव निवासी फरहीन की मां रुकसाना खातून पत्नी मो. अली ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपने दामाद और उसके परिजनों के विरुद्ध बेटी को मारकर शव गायब कर देने की आशंका व्यक्त करते हुए शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने जब गहराई से छानबीन किया तो पता चला कि शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज में बुलेट मोटर साइकिल व दो लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। बीते 28 जुलाई को उन्होंने फरहीन को मारकर शव घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक मदरसे की चहारदीवारी के बाहर बने सेप्टिक टैंक में डाल दिया। बच्चों को दुर्गंध आने पर जब सेप्टिक टैंक का कवर हटाया गया तो युवती की लाश बरामद हुई। प्रकरण में मृतका की मां रुकसाना खातून ने पति समेत पांच लोगों पति मुकीम, ससुर मोबीन अहमद, सास जैकुन्निशां, देवर मुस्तकीम व मोबीन की बहन अकीमुन्निशां के खिलाफ हत्या, दहेज हत्या व साक्ष्य छिपाने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीएम ने किया ढे़मवाघाट का निरीक्षण

डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने बुधवार को तहसील तरबगंज के अन्तर्गत ढेमवाघाट बाढ़ क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बताया कि बाढ़ चौकियां सक्रिय हैं तथा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीएम ने बाढ़ कार्य खण्ड सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से संबंधित पूरी तैयारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के गावों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर तैयारी कर लें। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन प्रान्तीय खण्ड लाल जी, एसओ नवाबगंज, चौकी इंचार्ज ढे़मवाघाट, तथा बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता विश्वनाथ शुक्ला सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पति की हत्या में निरुद्ध पत्नी की जमानत नामंजूर

जिला जज रवीन्द्र कुमार ने पति की हत्या में जेल में निरुद्ध पत्नी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) बसंत कुमार शुक्ला ने बताया कि वादी मुकदमा दयाराम विश्वकर्मा ने थाना इटियाथोक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र लालमनि विश्वकर्मा जोगीजोत स्थित अपने मेडिकल स्टोर को रात सवा आठ बजे बंद करके घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। रात में ही वादी के पुत्र के ही मोबाइल फोन से फोन आया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। चार लाख रुपए फिरौती की मांग करते हुए सुबह फोन करने की बात कही गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के बाद मृतक की पत्नी की ही संलिप्तता हत्या करने में पाई गई। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। हत्यारोपी महिला की ओर से जिला जज के समक्ष जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों व बहस को सुनने तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने के उपरांत जमानत याचिका खारिज कर दी।

तिरंगे के साथ सेल्फी कार्यक्रम आयोजित

जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में खेल मंत्रालय के निर्देश पर यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में रोड सेफ्टी क्लब के गठन के लिए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा तिरंगे के साथ सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय राष्ट्रीष्य सेवा योजना इकाई की लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सेल्फी कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीष्य सेवा योजना अधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। सेल्फी कार्यक्रम में ज्योति मिश्रा, क्षमा तिवारी, रिंकी सिंह, रोली वर्मा, अनुशा भसीन, सानिया, पलक, तैयब्बा, सौम्या पाठक, प्रिया तिवारी, जीनत खातून, कुलसुम खान, जेबा, आदि छात्रायें उपस्थित रही।

वन संरक्षक ने किया निरीक्षण

देवीपाटन मंडल के वन संरक्षक डा. अनिरुद्ध पांडेय ने श्रावस्ती डीएफओ एपीयादव, एसडीओ अर्चना रावत के साथ हरदत्त नगर गिरंट रेंज को सुजानडीह बीट जंगल और औसानकुंडी जंगल का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर भगवान सिंह, राम मनोहर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : दुष्कर्म से जन्मे बेटे ने मां को 27 वर्ष बाद दिलाई न्याय, लिखाई FIR

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!