Gonda Capsule : 50 महिला कृषक गईं मथुरा, सीखेंगी नई तकनीक
संवाददाता
गोंडा। कृषि विभाग की आत्मा योजना अंतर्गत राज्य के अंदर भ्रमण एवं प्रशिक्षण मद में जनपद की 50 महिला कृषकों के दल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा के लिए जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी भी उपस्थित थे। ये महिलाएं पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन के विषय में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी तथा वहां से 04 जनवरी को वापस आएंगी।
डीसीएम की चपेट में आने से बालक की मौत
कटरा बाजार थाना अन्तर्गत कटरा-आर्यनगर मार्ग पर गुरुवार की देर शाम को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सात वर्षीय बालक को रौंद दिया। उसे परिजन इलाज के लिए सीएचसी कटरा बाजार ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कटरा बाजार थाना क्षेत्र के चरेरा गांव के पास की है। जहां शाम को सड़क के किनारे खड़े बालक को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दिया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के बाबा रामकैलाश ने कटरा बाजार थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि उनका पोता शिवा गांव के किनारे सड़क पर खड़ा था, तभी आर्यनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया और फरार हो गया। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मचा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भीषण ठंड और कोहरे से जनजीवन बेहाल
कर्नलगंज क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और शीतलहरी जारी है। दिन की शुरुआत घने कोहरे से हो रही है और पूरे दिन को कोहरा और धुंध अपने आगोश में लेता दिखाई पड़ रहा है। हालांकि शुक्रवार को दोपहर बाद धूप और छांव होने से थोड़ी राहत मिली। घने कोहरे और शीतलहरी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही यातायात प्रभावित है। इसी के साथ ही एक सप्ताह से पारा भी लगातार गिरता जा रहा है, जिससे गरीब, बेसहारा लोग और किसानों की परेशानी बढ़ गई है। कस्बे से लेकर गांव तक लोग ठंड के कारण घरों में दुबके नजर आ रहे हैं। वहीं तहसील क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थानों, चौराहों,अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, तहसील व ब्लॉक आदि विभिन्न स्थानों पर अभी तक समुचित रूप से अलाव नहीं जले हैं। कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के कस्बा कर्नलगंज के प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप रैन बसेरा आदि जगहों पर रह रहे बेसहारा लोग भगवान भरोसे हैं। कस्बे में सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं दिख रही है। कहीं-कहीं तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद की ओर से अलाव की व्यवस्था करवाई भी गई है लेकिन एक से दो घंटे ही अलाव जलाने लायक लकड़ी दी जाती है वह भी देर शाम तक और दिन भर लोग ठिठुरते रहते हैं। रेलवे स्टेशन के सामने, बस स्टॉप आदि जगहों पर समय से अलाव नहीं जलने से बेसहारा और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शाम को रेलवे स्टेशन के पास यात्री कागज जलाकर ठिठुरन भरी ठंड से निजात पाने की जुगत में लगे दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं बस स्टॉप के निकट बेसहारा लोग अलाव की तलाश में इधर-उधर भटकते देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि कमोबेश यही हालात सरकारी अस्पताल तिराहे पर,चौक घंटाघर, मौर्यनगर चौराहा आदि विभिन्न जगहों पर भी देखने को मिल रही है। इस संबंध में तहसीलदार नृसिंह नारायन वर्मा का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में रैनबसेरे की व्यवस्था कराई गई है। वहीं नगर पालिका परिषद की ईओ प्रियंका मिश्रा से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
बैंक खाते से आधार न जुड़ा तो रुक जाएगी पेंशन
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली अपनाये जाने के निर्देश निर्गत करते हुए 15 जनवरी 2023 तक शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने एवं फरवरी 2023 से आधार आधारित भुगतान प्रणाली की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने जन साधारण को सूचित किया है कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपने बैंक में सम्पर्क कर अपने खाते में केवाईसी कराते हुए आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से अवश्य लिंक करा ले जिससे पात्र पेंशनरों को पेंशन की धनराशि का आधार आधारित भुगतान प्रणाली से भुगतान किया जा सके। आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक न होने से पेंशन का हस्तान्तरण नहीं हो सकेगा।
कर्ज जमा न करने पर दो किसानों के ट्रैक्टर जब्त
कर्नलगंज तहसील के अंतर्गत कटरा बाजार क्षेत्र में एक बैंक का बकाया धनराशि अदा न करने पर बैंक के अधिकारियों ने बकायेदार के ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा कटरा बाज़ार की प्रबंधक आराधना सिंह ने बताया कि जय जय राम यादव निवासी ग्राम पंचायत चयपुरवा के मजरा बसई पुरवा व साधु निवासी ग्राम पंचायत बनगांव के मजरा बांके पुरवा पर दस लाख रुपए से ज्यादा बैंक का बकाया हो चुका है। बार-बार आग्रह करने के बावजूद खातेदार बकाया जमा नहीं करते हैं। इसलिए दोनों बकायेदारों के घर जाकर ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है। यदि जयजय राम व साधु बकाया धनराशि जमा कर देते हैं तो उनका ट्रैक्टर उन्हें वापस कर दिया जायेगा। इस दौरान फील्ड ऑफिसर भीषण कांत सिंह, रिकवरी ऑफिसर अभिषेक सिंह, आशीष सिंह सहित बैंक के गार्ड मौजूद रहे।
दालचीनी है वजन घटाने में सहायक
यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, तो दाल चीनी को डाइट में किसी न किसी रूप में जरूर शामिल करें। यह शरीर की मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है। मेटाबॉलिज्स सही रहता है, तो वजन कम होने की प्रक्रिया भी तेज होती है। यह कहना है योग गुरु सुधांशु द्विवेदी का। वह कहते हैं कि दरअसल, दालचीनी में कुछ ऐसे गुण होते हैं, जो खाने की इच्छा को कम करते हैं। आप सब्जी, काढ़ा, चाय आदि में खड़ा दालचीनी, दालचीनी पाउडर डालें। यदि आप पेट, कमर के आसपास जमी चर्बी को कम करना चाहते हैं, तो दाल चीनी वाली चाय पिएं। इसमें नींबू, शहद भी डाल सकते हैं। दो कप पानी को उबालें। इसमें दाल चीनी का दो से तीन टुकड़ा या पाउडर डालें। इसे 5 मिनट उबालें ताकि पानी एक कप रह जाए। अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसे छानकर गर्म ही पिएं। आप कभी-कभी नॉर्मल वाटर में भी दालचीनी पाउडर मिलाकर पी सकते हैं। वजन कम करने के लिए नियमित रूप से बनने वाली सब्जी, दाल, चावल आदि में दालचीनी पाउडर या साबुत डालें। स्वाद बढ़ने के साथ ही पेट की चर्बी, वजन भी तेजी से हो सकता है कम। हालांकि, सिर्फ दालचीनी का ही सेवन करने से वजन कम नहीं होने लगेगा।
डीएम ने वृद्धाश्रम में वितरित किया कंबल
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम) में पहुंचकर वृद्धजनों से वार्ता की और कुशलक्षेम की जानकारी ली, तथा सभी लोगों को कम्बल के साथ-साथ अन्य सामग्री भी वितरित किए। इसके साथ ही वृद्धाश्रम के संचालक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही सभी वृद्धजनों को शीतलहर के दृष्टिगत ठंड से बचाव हेतु समस्त व्यवस्थाएं तैयार रखें तथा परिसर में अलाव की व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं भी तैयार रखें। ताकि वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, ड्रग स्पेक्टर राजिया बानो एवं विभाग से संबंधित अन्य लोग व जनसमान्य उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी