Gonda Capsule : स्कूलों का समय बदला, 12 बजे होगी छुट्टी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। गर्मी के प्रकोप के दृष्टिगत जनपद में कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रातः सात बजे से मध्यान्ह् 12 बजे तक खुलेंगे। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गई है।

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-जरवल फोरलेन मार्ग पर नरायनपुर मोड़ के पास एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाकर साइकिल से घर जा रहे अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद रोते- बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सीएचसी से कुत्ते का इंजेक्शन लगवाने के बाद बहराइच जिले के जरवल रोड थानाक्षेत्र के जतोरा निवासी कृष्ण प्रताप सिंह (55) पुत्र विंदेश्वरी प्रसाद अपने घर जा रहे थे। फोरलेन पर नारायनपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे कुचलकर कृष्ण प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक वीरेंद्र बहादुर राय ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई में जुट गए। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

जिले में बढ़ने लगे कोरोना मरीज

मंगलवार को भी आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी संक्रमित मरीजों व होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई। सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। जिले में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए भी लोग संभल नहीं रहे हैं। कहीं भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। लोग बिना मास्क के ही हर जगह आ रहे हैं। यहां तक कि अस्पतालों में भी प्रोटोकॉल न के बराबर देखा जा रहा है। यह स्थिति तब है जबकि कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 40 पहुंच गई है। सीएमओ डा. रश्मि वर्मा ने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गडबड़ नहीं है। अब तक जो भी मरीज पाजिटिव पाए गए हैं, वह सभी साधारण इलाज से ही रिकवर हो जा रहे हैं। सीएमओ ने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। कहा है कि सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें। बिना मास्क के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं।

सफाई कर्मियों से मारपीट में मुकदमा

कौड़िया थाने की पुलिस ने सफाई कर्मचारियों से अभद्रता व मारपीट की मामले में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को कस्बा रामापुर में अपने उच्च अधिकारी के निर्देश पर काम करने के दौरान सफाई कर्मियों को अपशब्द कहते हुए धरमु और वीरू ने मारपीट की थी। घटना में बुध प्रिय गौतम और उनके एक साथी को भी चोटें आई थीं। थानाध्यक्ष विद्यासागर पांडेय ने बताया की बुद्ध प्रिय गौतम की तहरीर पर रामापुर निवासी परमु व बीरू पुत्र शिवमूर्ति सिंह के विरुद्ध एससी-एसटी ऐक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

भांजी को भगाने वाला मामा गिरफ्तार

कटरा बाजार थाना पुलिस मंगलवार को सगी भांजी को भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के रायपुर फकीर के हाता गांव निवासी युवक अपनी सगी भांजी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। सोमवार को उप निरीक्षक सावन सिंह ने उसे अशोकपुर के अहिरन पुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”,  रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :

रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!

error: Content is protected !!