Gonda Capsule : सुशासन सप्ताह पर डीएम ने लगाई चौपाल

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने सुशासन सप्ताह के अवसर पर विकासखंड हलधरमऊ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करें, तथा जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित एक-एक कर ग्रामीणों से टीकाकरण, राशन वितरण, अवैध भूमि कब्जा, विद्युत सप्लाई, दाखिल खारिज, रास्ता, तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाएं आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक जरूर पहुंचाएं तथा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी समय-समय पर कराया जाए ताकि जरूरत मंद ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिले। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय में जाकर अध्यापकों की उपस्थिति छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सहित विद्यालय में हो रही पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली, तथा अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, खंडविकास अधिकारी हलधरमऊ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, संबंधित ग्राम पंचायत के लेखपाल ग्राम पंचायत सचिव प्रधान सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

श्लोक पढ़ने वाला बच्चा हुआ सम्मानित

बीते 18 दिसंबर को आयोजित गीता गोष्ठी में भगवान के विराट स्वरूप की प्रार्थना से संबंधित 11 श्लोकों का सरस, भावपूर्ण एवं शुद्ध उच्चारण के साथ वाचन करने वाले कक्षा एकके विद्यार्थी अथर्व त्रिपाठी को आज उसके विद्यालय में गीता गोष्ठी परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इंजीनियर सुरेश दुबे ने स्मृति चिन्ह जनार्दन सिंह ने श्रीमद् भगवदगीता की प्रति एवं उत्तम शुक्ल ने ग्यारह सौ रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया। विद्यालय के सभी बच्चों को अथर्व से प्रेरणा लेकर अपने अभिभावकों के साथ गीता का नियमित अध्ययन करने का आह्वान किया गया। मौके पर उपस्थित अथर्व के पितामह ने अवगत कराया कि उसे शिव तांडव स्त्रोत भी कंठस्थ है। समाज के सभी लोगों को इसी प्रकार अपनी संतानों में गीता व अन्य शास्त्रों का बीजारोपण करने की आवश्यकता है, ताकि सनातन संस्कृति अपनी पूर्ण गरिमा के साथ स्थापित हो सके ।

गोपाल मित्तल बने विहिप के नगर उपाध्यक्ष

विश्व हिंदू परिषद द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर में आयोजित गोंडा नगर के वर्ग में गोपाल मित्तल को नगर उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व विहिप के जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पालक दिवाकर सोमानी द्वारा प्रांत धर्म यात्रा प्रमुख राकेश वर्मा उर्फ गुड्डू की संस्तुति पर दिया गया। गोपाल जिले के वरिष्ठ व्यवसाई के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय हैं। वह रोटरी क्लब, मारवाड़ी युवा मंच आदि संगठनों के माध्यम से निरंतर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। आपको उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विश्व हिंदू परिषद के नगर संगठन मंत्री विवेक अग्निहोत्री, धर्मेंद्र जी, भरत गिरी, दुर्गा प्रसाद चौबे, धनंजय, बबलू वर्मा, रविंद्र गौतम, आशीष मोदनवाल, प्रकाश, विकास साहू, कमल बाबा, संदीप यादव, शैलेश तिवारी, सीताराम कुशवाहा, संगमलाल मोदनवाल, डॉ सुरेश तिवारी, राजू, सर्वजीत सिंह आदि ने बधाई दी है।

महिलाओं को साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक

इटियाथोक से हमारे संवाददाता प्रदीप पाण्डेय के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत इटियाथोक बाजार में महिलाओ को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही सभी को साइबर क्राइम के बारे में बिस्तृत जानकारी देकर सचेत किया गया। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओ के विरूद्ध हो रहे शोषण, छेड़छाड़, उत्पीड़न जैसी घटनाओं के रोकथाम हेतु सभी को कस्बे में जागरूक किया गया। सभी को टोलफ्री नंबर वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन हेल्पलाइन 181, आपातकालीन हेल्पलाइन 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एंबुलेंस सेवा 108 के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। सभी को साइबर सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे मे विस्तार से बताया गया। अभियान के दौरान महिला आरक्षी आशी मिश्रा के साथ महिला आरक्षी आरती सिंह मौजूद रही।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!