Gonda Capsule : विवाहिता से गैंग रेप, एक गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में झाड़-फूक के नाम पर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके तीन अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि जिले के परसपुर थाने में सोमवार को क्षेत्र की निवासी एक महिला ने चार व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया गया था कि उसका पति मानसिक दिव्यांग है। पिछले दिनों गांव के मुजफ्फर अली उर्फ कल्लू ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ झाड़-फूंक के नाम पर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर तथा बंधक बनाकर दुष्कर्म किया तथा किसी से बताने पर जानमाल की धमकी दी। यहां तक कि उन्होंने उसके अश्लील वीडियो बना लिए तथा उसे वायरल करने की धमकी देते हुए लम्बे समय तक दुष्कर्म करते रहे। उन्होंने महिला से धर्म परिवर्तन करने की बात कही। साथ ही उस पर शादी करने का दबाव भी बनाया, जबकि उसकी शादी को अभी एक साल ही हुआ है। एएसपी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार को चार लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 342, 328, 376डी, 323 व 506 के तहत अभियोग दर्ज कर मुजफ्फर अली उर्फ कल्लू को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

रिश्वत लेने के आरोपी निरीक्षक व आरक्षी निलम्बित

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के नाम पर एक पीड़ित से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित निरीक्षक तथा एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी बनारसी (84) के साथ बैंक कर्मचारियों ने फ्रॉड किया था। इस सम्बंध में बनारसी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की विवेचना गोंडा क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अखिलेश यादव द्वारा की जा रही थी। प्रकरण में दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के नाम पर बनारसी को करीब नौ महीने तक दौड़ाया जाता रहा। अन्त में साक्ष्य संकलन के उपरान्त अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के नाम पर अखिलेश यादव ने स्वयं तीन हजार रुपए लेकर तथा सहयोगी आरक्षी अखलाक अहमद को एक हजार रुपए की रिश्वत दिलवाया। एसपी ने बताया कि इसका वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अखिलेश यादव व आरक्षी अखलाक अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

वृद्ध महिला का शव बरामद

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक वृद्ध महिला का शव संदिग्ध अवस्था में एक सामुदायिक शौंचालय के पास पाए जाने पर हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली गोंडा क्षेत्र के ग्राम खैरा के स्थित खैरा मंदिर के पास रेलवे कॉलोनी से सटे सामुदायिक शौंचालय के पास मैक्सी पहने एक वृद्ध महिला का शव पाए जाने से हड़कंप मच गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के गले मे दुपट्टा पड़ा हुआ था। बताया जाता है कि शौंचालय के पीछे रेलवे कालोनी में रहने वाले एक रेल कर्मचारी की मां थी।

रास्ते की भूमि पर जबरन कब्जे की शिकायत

कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पचमरी के मजरा धर्मापुर निवासी पिंटू मिश्रा ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि पूर्वजों के जमाने से उसके कब्जे की आबादी की भूमि व सार्वजनिक रास्ते को गांव के ही कुछ लोगों ने जबरन जोत लिया है। इससे एक तरफ रास्ता अवरुद्ध हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ उसकी अपूर्णीय क्षति हो रही है। पीड़ित ने अवैध कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि संबंधित राजस्व निरीक्षक को मामले की जांच कर समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया गया है।

खुले में मांस मछली की बिक्री रोकने की मांग

कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम करुआ के मजरा पाण्डेय पुरवा निवासी जनार्दन पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सड़क किनारे खुले में मांस मछली की बिक्री पर रोंक लगाने की मांग की है। दिये गये पत्र में कहा गया है कि कस्बा कर्नलगंज के तहसील रोड स्थित रामलीला मैदान के सामने सड़क किनारे खुले में मछली व मांस का कारोबार खुलेआम चल रहा है। जिससे प्रदूषण फैल रहा है जो संक्रामक बीमारी का रूप ले सकता है जो प्रदेश सरकार के खुले में मांस मछली की बिक्री न करने के आदेश का भी खुला उल्लंघन है। पाण्डेय ने सड़क किनारे खुले में मांस मछली की बिक्री पर रोंक लगाने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि जांच करवाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

दबंगों की पिटाई से युवक घायल

कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर कोटहना में खेत चराने से मना करने पर दबंगों ने एक युवक को हंसिया व लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में पीड़ित प्रदीप सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह द्वारा कहा गया है कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे वह झिंगही मांझा स्थित अपने खेत को गया था, जहां रामचन्द्र पुत्र झड़ूले की भैंस उसके खेत में चर रही थी,मना करने पर विपक्षी रामचन्द्र पुत्र झड़ूले, धोबई पुत्र झड़ूले,धर्मेन्द्र पुत्र रामचन्द्र तथा रानी पत्नी रामचन्द्र निवासी फतेहपुर कोटहना ने उसे घेरकर लाठी-डंडा, हंसिया से मारा पीटा तथा जान से मारने की नियत से सिर पर हंसिया मारकर घायल कर दिया। उसके शरीर में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित प्रदीप ने विपक्षियों पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से डाक्टर ने घायल युवक को बेहतर इलाज व चिकित्सकीय परीक्षण हेतु गोंडा रेफर किया हैं।

कल्पराम बने ‘पेजा’ के राष्ट्रीय सचिव

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने फैजाबाद एवं देवीपाटन मंडल में सक्रियता लाने के लिए गोंडा के पत्रकार डॉक्टर कल्पराम त्रिपाठी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव मनोनीत किया है। इसके अतिरिक्त गोंडा एवं फैजाबाद मंडल में एसोसिएशन को क्रियाशील एवं सदस्यता अभियान चलाकर एसोसिएशन को सक्रिय करने के लिए मनोनीत राष्ट्रीय सचिव श्री त्रिपाठी को अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के संयोजक का प्रभार सौंपा है। यह जानकारी कार्यालय सचिव एवं प्रभारी नीरज कुशवाहा ने अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के पदाधिकारियों को दी है। त्रिपाठी के मनोनयन पर गोंडा एवं अयोध्या मंडल के पत्रकारों ने बधाई दी है।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”,  रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!