Gonda Capsule : मृत बच्चों का कटरा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

सहपाठियों व अन्य लोगों ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के चौरी चौराहे के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में काल कवलित हुए तीनों बच्चों को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर दफनाया गया। अंतिम संस्कार के लिए कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर ले जाते वक्त जब मात्र कुछ देर के लिए मृतक तीनों बच्चों के शवों का वाहन चौरी चौराहा स्थित उनके स्कूल के पास रुका, तो अंतिम दर्शन के लिए स्कूली बच्चे, अध्यापक तथा आमजन दौड़ पड़े और तीनों शवों को देखकर सब लोग फफक पड़े। इसके बाद उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान कटरा बाजार क्षेत्र के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, उपजिलाधिकारी हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय सिंह, दीपक सिंह, दिनेश यादव, परशुराम शुक्ला, रामशंकर शुक्ला तथा बृजेश मिश्रा सहित अन्य काफी संख्या में ग्रामवासी एवं स्वजन मौजूद रहे। बता दें कि मंगलवार को स्कूल जाते समय एक तेज रफ्तार कार ने चार बच्चों को रौंद दिया था, जिसमें दो सगी बहनों समेत एक किशोर की मौत हो गई थी और एक लड़की जख्मी हो गई थी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डायल 112 के 30 पुलिस कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर यूपी 112 परियोजना के अंतर्गत पुलिस लाइन में संचालित 09 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का समापन बुधवार को किया गया। इस दौरान दोपहिया व चार पहिया पीआरवी वाहनों पर नियुक्त 30 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक 112 लखनऊ द्वारा निर्गत प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सम्बंधित कर्मचारियों को प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को यूपी 112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, एसओएस, संचार तथा बातचीत कौशल, एमडीटी की कार्यप्रणाली, जीआइएस तथा पीओआई, घटना के प्रकार, एटीआर तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली, आपदा प्रबंधन, एचआरएमएस, अग्नि व महिला संबंधी आदि महत्वपूर्ण विषयां पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी यूपी 112 व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

अपहरण के मामले में तीन माह में सौंपें पूरी रिपोर्ट-हाईकोर्ट

वजीरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में हाईकोर्ट ने विवेचक से मामले की संपूर्ण कार्यवाही तीन महीने में पूरी करके कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया है तथा पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि वह व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। मामला थाना वजीरगंज के डुमरियाडीह गांव का है, जहां की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को गांव के ही विक्रम सिंह राणा पुत्र नंद किशोर सिंह दिनांक 18 जुलाई 2022 को भगा ले गया था। घटना के संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 223/2022 अंतर्गत धारा 363 आईपीसी पंजीकृत हुआ था। दो महीने तक कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता के परिजनों ने अधिवक्ता सुरेंद्र मिश्र सूर्य के माध्यम से उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ का दरवाजा खटखटाया था। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक को मामले की निगरानी करने के लिए आदेशित किया है।

परसपुर के थाना प्रभारी हटे, संतोष सरोज को मिली कमान

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने प्रशासनिक व जनहित में परसपुर थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह सहित तीन थानाध्यक्ष का तबादला कर दिया। जारी सूची के मुताबिक, शमशेर बहादुर सिंह को परसपुर से हटाकर उन्हें अति. प्रभारी निरीक्षक मनकापुर बनाया गया है। वहीं संतोष कुमार सरोज को विशेष जांच प्रकोष्ठ से हटाकर परसपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। अरविंद कुमार कोरी को थाना एएचटीयू से हटाकर उन्हें विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई है।

लेखपालों की ड्यूटी नगर पालिका में लगाने का विरोध

भारतीय किसान यूनियन (भानु) इकाई कर्नलगंज ने लेखपालों की ड्यूटी नगर पालिका व नगर पालिका परिषदों में लगाए जाने पर विरोध जताते हुए उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उनके स्टेनो सजीवन लाल यादव को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में लेखपाल वर्ग सूखा व बाढ़ प्रभावित खेतों का सर्वे कर रहे हैं, जिससे किसानों को क्षतिपूर्ति के रूप में प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि अतिशीघ्र मिल सके। लेखपालों को नगर पालिका परिषद में लगाने से किसान हित प्रभावित होगा व किसान को घरौनी सर्वे व प्रमाण पत्र वितरण का कार्य चल रहा है, जो प्रभावित होगा व नगर पालिकाओं में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को लगाया गया था। दबाव में आदेश वापस ले लिया गया है। उनके स्थान पर सफाई कर्मियों को पूर्व की भांति लगाया जाय। अतः इस संबंध में लेखपालों को उनके मूल कार्य से न हटाया जाए, जिससे किसानों को अतिशीघ्र फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति व घरौनी प्रमाण पत्र शीघ्र मिल सके। इस संबंध में ज्ञापन देने में भारतीय किसान यूनियन भानु के अध्यक्ष प्रताप बली सिंह, दुखहरण सिंह, कक्कू सिंह, करणी सेना के गजराज सिंह, विश्राम कश्यप, राजेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, मुखर्जी शर्मा सहित कई महिलाएं एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढें : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!