Gonda Capsule : ब्लाक परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

संवाददाता

गोंडा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से मुजेहना ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन गोंडा सांसद के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने फीता काटकर किया। यह जानकारी देते हुए जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन में प्रचार-प्रसार हेतु इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 29 अक्टूबर तक चलेगी। इस मौके पर मेहनौन विधायक प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश शुक्ल, रवि तिवारी, पूर्व संघ प्रचारक अनुज मिश्र, राज कुमार सिंह, विनय तिवारी, गुरुदास शर्मा, प्रमोद पाण्डेय व आमजन के लोग उपस्थित रहे।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जिले के परसपुर थाने की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त ननके यादव पुत्र रामराज निवासी दुरौनी कस्बा परसपुर को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इस सम्बन्ध में लड़की के पिता द्वारा स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 363, 366, 376 आईपीसी तथा 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया था।

लक्ष्मी की प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

हमारे इटियाथोक संवाददाता प्रदीप पांडेय के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर कला में लक्ष्मी पूजा के समापन पर बिसर्जन हेतु मूर्ति को पुलिस ने अपने देखरेख में गुरुवार दोपहर में प्रस्थान कराया। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाड़ेय टीम समेत यहां मौजूद रहे और शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा विसर्जन किये जाने की ग्रामीणों से अपील की। आपको बता दे कि एक दिन पूर्व यहां टूटे हुए लाउडस्पीकर के तार को जोड़ने को लेकर दो समुदाय में विवाद हुआ था और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था। तबसे पुलिस के मौजूदगी में पूजन अर्चन समेत अन्य कार्यक्रम यहां शांतिपूर्वक सम्पन्न किये गए। विवाद के बाद बुधवार को सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने यहां लक्ष्मी पूजा पांडाल में पहुंचकर स्थित का जायजा लिया था। इसी क्रम में सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को पूजा के समापन पर बिसर्जन हेतु प्रतिमा को पांडाल से पुलिस ने अपने देखरेख में प्रस्थान कराया।

यह भी पढें : आधा दर्जन जिलों के कप्तानों को हटाने की तैयारी!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!