Gonda Capsule : फर्जी बैनामे के मामले में सात के खिलाफ FIR

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के मनकापुर थाने में डीएम के आदेश पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी बैनामा करने व कराने वाले सात लोगों के खिलाफ जालसाजी सहित विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। तहसील क्षेत्र के निवासी दिनेश कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में ज्वरोप लगाया है कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर सब रजिस्ट्रार व कर्मचारियों से तथ्यों को छुपाकर मनकापुर के उप निबंधक कार्यालय में 23 नवंबर 2022 को दो किता बैनामा हुआ था, जिसमें सब रजिस्ट्रार व अन्य कार्यालय के कर्मियों से जालसाज ने तथ्य को छुपाकर दो बैनामा एक ही दिन में करा लिया। इसमें ग्राम अशरफपुर के पूरे देवनाथ निवासी फूलचंद्र ने अपने सहयोगी अमन गिरी द्वारा कंप्यूटर पर अपने सगे भाई राजेश कुमार के आधार पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी फोटो और आईडी बनवाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उसकी 0.550 हेक्टेयर कृषि भूमि व 102.30 वर्ग मीटर आवासीय भूमि को राजेश कुमार उर्फ राजेश पुत्र तहदिल निवासी देवनाथ बनकर बालक जायसवाल पुत्र राम सुबेरे निवासी पचती जगतापुर मजरा बर्द पुरवा के नाम बैनामा कर दिया। फर्जी बैनामा में फूलचंद के सहयोगी अमन गिरि, जय प्रकाश शर्मा, जय प्रकाश जायसवाल, शिवबाला जायसवाल व दो अज्ञात लोग शामिल थे। शिकायतकर्ता दिनेश कुमार के अनुसार, उन्होंने इसकी शिकायत एक माह पूर्व तहसील में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. उज्जवल कुमार की थी। मामले को गंभीरता से लेते एमडीएम व सीओ को जांच के आदेश दिए थे। एएसपी के निर्देश पर सीओ सौरभ वर्मा ने प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट एसडीएम आकाश सिंह को सौंपा। इसी आधार पर कोतवाली पुलिस ने राजेश कुमार उर्फ राजेश, जय प्रकाश शर्मा, अमन गिरि सहित सात नामजद व दो अज्ञात लोगों के सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

तालाब में मिला वृद्ध महिला का शव

जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गंडाही गांव के मजरा चमारन पुरवा के पास तालाब में शनिवार को एक वृद्ध महिला का शव उतराता देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया तथा स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त जगतापुर के छोटकाई पुरवा निवासी अनारकली पत्नी बाबूलाल के रूप में की। मृतका के पुत्र राम केवल ने बताया कि मेरी मां पांच मार्च की सुबह घर से चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला। थाने में उनके गायब होने की सूचना दी थी। शनिवार की पुलिस द्वारा बताया गया कि उसकी मां का शव तालाब में उतराता हुआ मिला है। प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि बरामद शव कई दिनों का पुराना लग रहा है। पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

शहर के जिगर इंटर कॉलेज मैदान में पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय साबिर अली कैनवस बाल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट गोंडा प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन सपा नेता सूरज सिंह ने फीता काटकर किया। आयोजकों ने बताया कि पहला मैच फाइन फर्नीचर व धानेपुर के बीच खेला गया। फाइन फर्नीचर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 126 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरे इनिंग में धानेपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए मात्र 85 रन पर ऑल आउट हो गई। 38 रन से फाइन फर्नीचर ने उद्घाटन मैच जीत लिया। इस दौरान जावेद अली, आयोजक मतीन सिद्दीकी, आसिफ खान, फहीम सिद्दीकी, वली मोहम्मद, नजर मोहम्मद, मतलूब खान, फरहान बारी, मोहम्मद इसराइल, नूर मोहम्मद, मंटू काजी, राजेश दीक्षित, जेपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

*प्रिय मित्रों*

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh

*और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना” और 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे आरजे कबीर के साथ सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा”(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।*

*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे नील, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।*

*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए हमें शाम 6 से 7 बजे के मध्य 9565000908 पर कॉल कर सकते हैं।*

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?

रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908

error: Content is protected !!