Gonda Capsule : पुण्य तिथि पर याद किए गए आजाद व नानाजी
प्रदीप पांडेय
गोंडा। जिले के विकास खंड क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत दीनदयाल शोध संस्थान जयप्रभा ग्राम महराजगंज में सोमवार को भारत रत्न श्रद्धेय नाना जी देशमुख की पुण्यतिथि मनाई गई। संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी ने नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख जी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद दर्शन व उनके सपनों को साकार कर धरातल पर उतारने का काम किया। उन्होंने अपने जीवन को समाज के सकारात्मक संरचना में दिया। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने भी नानाजी देशमुख की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वेद प्रकाश पांडेय, रमापति शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, विंध्यवासिनी वर्मा, विनय श्रीवास्तव, राकेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एकडंगा में सोमवार को चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान बच्चों और शिक्षकों ने आजाद के चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज दीक्षित ने बच्चों को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और देशभक्त चंद्रशेखर का नाम सुनते ही हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना जाग्रत हो जाती है। उन्होंने आजादी की ऐसी अलख जगाई थी, जिसने अंग्रेजों की जड़ों को हिलाकर रख दिया था। उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में ही महात्मा गांधी के साथ असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया और आज ही के दिन देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके वीरता की गाथा से हम सभी देशवासियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
एमडीबी कालेज में भी याद किए गए आजाद
बेलसर से हमारे संवाददाता के अनुसार, महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, विद्यालय के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि 1922 में गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद करने के कारण चंद्रशेखर आजाद के विचारधारा में बदलाव आया और जिसके कारण सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के प्रमुख नेता बन गए। उन्होंने अपने अंतिम सांस में कहा कि मैं आजाद था, आजाद रहूंगा। कहा कि फिरंगी मुझे मरने के बाद ही छू पाएंगे। इस प्रकार चंद शेखर आजाद जी ने अपने कार्यों एवं बलिदानों के कारण आजादी की नई परिभाषा गढ़ी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला, रंजीत कुमार, सुजीत श्रीवास्तव, अशोक कुमार, दीपक उपाध्याय, सतीश कुमार मौर्य, रामेश्वर प्रताप सिंह, रंजना पांडेय, निधि आदि के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
डीएम ने अधिकारियों संग ली बैठक
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु, श्रम बंधु के बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी उद्योग बंधु व्यापार बंधु की समस्याओं को सुना गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनको अवगत कराया गया। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जाएं एवं सभी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का शत प्रतिशत सुरक्षित निस्तारण कराया जाए। डीएम ने कहा कि आगे आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों में अन्य सामग्रियों पर छापेमारी की जाए। मिलावट करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि कैंप लगाकर व्यापारियों व अन्य लोगों से बिल वसूल करें। उन्होंने बाट माप विभाग को भी कैंप लगाकर व्यापारियों के कांटो को प्रमाणित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यदि अतिक्रमण हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने खाद विभाग, बिजली विभाग, बाट माप विभाग, उद्योग विभाग आदि विभागों को निर्देशित किया कि वे व्यापारियों के साथ नियमित रूप से बैठक कर उनकी समस्या का निस्तारण कराते रहे। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले सभी इन्वेस्टर्स को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी सहूलियत प्रदान की जाएगी। बैठक में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ने रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कहीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौलि, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने किया निर्माण कार्यों की समीक्षा
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज व अटल आवासीय विद्यालय की अलग से समीक्षा की। उन्होंने बॉयस हास्टल और गर्ल्स हास्टल व एकेडमिक भवन की प्रगति के बारें मे जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने एक्सईएन को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज व अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण समय से पूरा कराया जाए। निर्माण करते समय गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। यदि गुणवत्ता से कोई लापरवाही हुई तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निर्माण करते समय सभी मानको का ध्यान रखा जाये। अगली बैठक में पूर्ण हो चुके कार्य का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौलि व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन
बालिका शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से मौजूदा युपी सरकार अनेक कार्यक्रम और लाभप्रद योजनाएं चला रही है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्द्यालयो समेत परिषदीय विद्द्यालयो में बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार के इस प्रयास को एलईडी वैन के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। इसी को लेकर जिले के इटियाथोक बिकास खंड क्षेत्र के महराजगंज बाजार में सोमवार को एलईडी वैन के द्वारा बच्चो और अभिभावकों को बालिका शिक्षा के महत्व के बारे में चलचित्र के माध्यम से अनेक जानकारी उपलब्ध कराते हुए जागरूक किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के योजनाओ एवं व्यवस्थाओ की चलचित्र से जानकारी दी गई। शिक्षा व्यवस्था, एमडीएम, डीबीटी (जुता- मोजा, ड्रेस, बैग), कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्द्यालयो के बारे में पूरी जानकारी दिखाई गई। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिका शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए अबतक किये गए कार्यो पर भी फोकस किया गया। मौके पर मौजूद रहे नोडल शिक्षक राकेश कुमार यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित आपरेशन कायाकल्प से प्रदेश के विद्यालयों की बदलती तस्वीर की जानकारी अब राज्य के गली- मुहल्लों तक में पहुंचाई जा रही है। इसके तहत दीक्षा एवं रीड एलांग रूप से बच्चों को मिल रही आनलॉइन शिक्षा, डीबीटी योजना, पढ़ रही बेटियाँ- बढ़ रही बेटियॉ, सफलता की कहानियां लिख रही बेटियां तथा निपुण हो हर बच्चा बनाएगा अपना भविष्य जैसे कार्यक्रमों को एलईडी वैन के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत निपुण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान व बालिका शिक्षा एवं सशक्तीकरण सहित समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रदेश के सभी जिलों में एलईडी वैन के माध्यम से रूटचार्ट बनाकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इसी के क्रम में यह प्रदर्शन यहां हुआ और बाद में लखनीपुर चौराहे पर नोडल शिक्षक अनूप कुमार पाड़ेय के मौजूदगी में हुआ।
यह भी पढें :
*आपके अपने शहर गोंडा में शुरू हो रहा है “रेडियो अवध”; तो इसे सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh
*और रोजाना प्रातः 06 बजे से सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना”, 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”* *रात 9 बजे से आरजे कनिका की आवाज में सुनिए कार्यक्रम सुधर्मा*
*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे राशि, आरजे कनिका, आरजे कबीर, आरजे शजर और आरजे अभिषेक द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम*
*तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का*
*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं*
क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?
रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908
मार्केटिंग के लिए युवक चाहिए…
रेडियो अवध 90.8 FM को मार्केटिंग के लिए इच्छुक उत्साही युवक एवं युवतियों की आवश्यकता है। आकर्षक वेतन एवं बोनस भी देय है। संपर्क करें : 9554000908/ 9628000908
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com