Gonda Capsule : तेज आंधी में पेड़ गिरने से एक की मौत
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को सकुशल बचा लिया गया, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। आंधी और मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिले में कई जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जिले में आज दोपहर बाद अचानक आई आंधी में जिलाधिकारी आवास के पास पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले के खोंड़ारे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर ग्रंट निवासी सिरताज (52) पुत्र मकबूल आज किसी कार्यवश जिला मुख्यालय आया था। कचहरी से वापस लौटते समय अचानक आई आंधी के कारण डीएम आवास के समीप एक पेड़ के नीचे रुक गया। इस बीच एक भारी पेड़ जमीदोज हो गया। सिरताज समेत पेड़ के नीचे खड़ी दों कारें और कई मोटर साइकिलें भी दब गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन राहत दल ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला किन्तु तब तक उसने दम तोड़ दिया। इस बीच गोंडा शहर में एक अन्य व्यक्ति दीवाल गिरने से उसके नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने उसे तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कई अन्य थाना क्षेत्रों से पेड़ों के गिरने तथा बिजली के तार टूटने के कारण यातायात बाधित होने की खबरें मिली हैं। आपदा प्रबंधन दल सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराने में जुटा है। इस बीच अनेक स्थानों पर बिजली के तार टूटने तथा विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण शहर के कई अनेक इलाकों में ढ़ाई बजे से ही विद्युत आपूर्ति बाधित है। देवीपाटन मण्डल के अधीक्षण अभियंता राम नरेश ने बताया कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी लाइनों की काम्बिंग कर रहे हैं। जैसे-जैसे फाल्ट दुरुस्त होता जाएगा, आपूर्ति बहाल होती रहेगी किन्तु पूरी तरह से आपूर्ति बहाल होने में 24 से 36 घंटे तक का समय लग सकता है।
किशोर की नदी में डूबकर मौत
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार को एक किशोर की नदी में डूबकर मौत हो गई। कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कोटहना (चौहान पुरवा) निवासी दान बहादुर सिंह का पुत्र विकास सिंह (14) आज पूर्वान्ह गांव के पास स्थित सरयू नदी के किनारे गया था। नदी में पैर फिसल जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई। उससे आनन फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पानी टंकी पर चढ़े युवक ने प्रशासन को छकाया
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार को नवनिर्मित पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने घंटां हंगामा किया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने बहुत मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा। कर्नलगंज के उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि शनिवार को पूर्वान्ह तहसील मुख्यालय पर कोतवाली के निकट नवनिर्मित पानी टंकी के ऊपर एक युवक चढ़ गया तथा वहीं से कूदकर जाने देने की धमकी देने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे नीचे उतारने के लिए मान मनौवल करती रही, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। बाद में एसडीएम के मौके पर पहुंचने और कार्रवाई का भरोसा दिए जाने पर नीचे उतरा। एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ठकुरापुर डीहा निवासी किशन पुत्र हजारी लाल के अनुसार, वह अपनी पट्टा शुदा भूमि पर वह प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहा है और विपक्षी उसमें व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। एसडीएम ने मामले के त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व टीम को मौके पर भेजकर कार्यवाही का निर्देश दिया।
अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!