Gonda Capsule : जर्जर विद्यालय भवन का बरामदा ढ़हा, दुर्घटना टली

शिवमंगल शुक्ला

मनकापुर, गोंडा। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहांस के भवन का बरामदा बीती रात ढ़ह गया। इस भवन को कुछ महीने पूर्व ही जर्जर घोषित किया गया था। यदि यह घटना विद्यालय के समय में होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि स्कूल लगने के पहले और छुट्टी के बाद बच्चे जर्जर विद्यालय के आसपास जरूर इकट्ठा होते हैं। मौसम के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में अवकाश कर देना भी हादसे को टालने में कहीं न कहीं मददगार रहा। प्रधानाध्यापक रचना सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 77 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं और एक सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार वर्मा भी कार्यरत हैं। भवन के जर्जर होने की सूचना विभाग को बहुत पहले ही दी जा चुकी है। साथ ही सांख्यिकी प्रपत्र के माध्यम से भी विद्यालय भवन के जर्जर होने की सूचना प्रेषित की जा चुकी है। खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार बच्चे बगल के प्राथमिक विद्यालय सोहांस में बैठते हैं। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि विद्यालय के बच्चों को बगल के प्राइमरी स्कूल में बैठा तो दिया गया है, लेकिन इस जर्जर भवन को अभी तक ढहाया नहीं गया। लगता है कि विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। जूनियर के बच्चों के प्राइमरी स्कूल में बैठने से स्थानाभाव के कारण दोनों विद्यालयों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जल्द से जल्द नए भवन का निर्माण होना आवश्यक है।

पीडी बांध पर झाड़ी में मिले मांस

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत परसपुर धौरहरा बांध पर ग्राम कुतबुपुर में शनिवार की सुबह खून से सने बोरे में मांस बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय पशु चिकित्सक को भी बुलवाया। पुलिस ने बोरे से मांस बरामद कर परीक्षण के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि बरामद मांस का परीक्षण करवाकर तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।

एक जालसाज गिरफ्तार

ट्रस्ट बनाकर कुछ लोगों ने मनकापुर के टिकरी जंगल में स्थित सम्मय माता स्थान की संपत्ति हड़पने का प्रयास किया। वन रक्षक ने कोतवाली मनकापुर में ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत सात लोगों के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अध्यक्ष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के कटारी गांव के रहने वाले टिकरी रेंज के वन रक्षक मोहम्मद शफीक ने 24 मार्च को कोतवाली मनकापुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि टिकरी वन रेंज के ज्ञानीपुर रामप्रसाद गांव में वन विभाग की भूमि पर सम्मय माता स्थान है। मंदिर परिसर में कुछ अस्थायी दुकानें लगती है। आरोप है कि सम्मय माता स्थान से सटी तकरीबन एक हेक्टेयर भूमि को इसी गांव के रहने वाले मायाराम वर्मा ने फर्जी तरीके से ट्रस्ट बनाया। फिर खुद को ट्रस्ट का अध्यक्ष दर्शाकर अपने सहयोगी शैलेंद्र गिरि निवासी पूरे देवनाथ मनकापुर समेत पांच अन्य सहयोगियों की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी शैलेंद्र गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले आरोपी मायाराम वर्मा की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

यह भी पढें : यूपी में भर्ती होंगे 52 हजार नर्सिंग, पैरा मेडिकल स्टाफ

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!