Gonda Capsule : आग लगने से तीन घर जले
संवाददाता
कर्नलगंज, गोंडा। स्थानीय विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम दिनारी के मजरा उसरेर में मंगलवार को अचानक अज्ञात कारणों आग लगने से तीन गरीबों का आशियाना जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम दिनारी के मजरा उसरेर से जुड़ी है। यहां के निवासी प्रमोद के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक लोगों के घर को अपने आगोश में लेने लगी। हल्ला गुहार व आग लपटें देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। अथक प्रयास के बाद कुछ देर बाद आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया, तब तक प्रमोद, खुशबू व सियावती का छप्पर व टीन शेड का आशियाना मय गृहस्थी जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान जहीर खां व मुफीस खां ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। कुछ ही देर में डायल 112 की पुलिस व हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में हल्का लेखपाल सुजीत भारती ने बताया कि तीन लोगों का छप्पर व टीन शेड का घर जल गया है। तीनों अत्यंत गरीब हैं। जांच करके रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेजी जा रही है।
लाखों की नकदी व जेवर लेकर विवाहिता प्रेमी संग फरार
परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कड़रू गांव निवासी सन्त कुमार सिंह पुत्र दीपराज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा है है कि बीते 01 सितम्बर 2022 की रात दस बजे उसकी बहू आरती सिंह पत्नी कमलेश्वर सिंह को राम प्रताप सिंह उर्फ अनुपम सिंह आशनाई के वास्ते लेकर चले गये, जिसमें घर में रखी सोने की चेन, कान का झाला व माथ बेंदी एवं तीन जोड़ी चांदी का बिछुआ समेत करीब छह लाख रुपये अपने साथ लेकर चली गयी। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहू को भगवाने में बहू के ही सगे भाई व पिता का पूरा सहयोग है। पीड़ित को बाद में पता चला कि बहू के पिता ने जालसाजी करके उसकी शादी पहले भी गोरखपुर में किया था। अब विपक्षी गणांे द्वारा फोन पर गाली-गलौज भी दी जा रही है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर घेरी देंवा बाराबंकी निवासी राम प्रताप उर्फ अनुपम सिंह व मध्यनगर इटियाथोक निवासी श्याम सुंदर सिंह व सोनू सिंह के विरुद्ध विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कटरा बाजार थाने की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त बब्लू पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम गुदवापुर थाना रानीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना कटरा बाजार क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। इस सम्बन्ध में पीड़िता के बाबा द्वारा थाना कटरा बाजार में अभियोग पंजीकृत कराया था। इसी प्रकार थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान महिला से दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त गिरधर तिवारी पुत्र स्व. करियाराम तिवारी निवासी सोनी हरलाल को गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियुक्त ने थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। इस सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
सात जनवरी को मनेगी पंडित सिंह की जयन्ती
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय पंडित सिंह की जयन्ती पर आगामी सात जनवरी दिन शनिवार को होटल सूरज कॉन्टिनेंटल में कार्यक्रम होगा। उनकी याद में आयोजित कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विशेष रूप से चर्चा होगी। उक्त जानकारी देते हुए सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि आगामी सात जनवरी को स्मृति शेष विनोद कुमार पंडित सिंह की जन्म-जयंती पर अमरत्व-परम्परा कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें तमाम लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में गरीबों के मसीहा रहे स्व. पंडित सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम का आयोजन होटल सूरज कांटिनेंटल में प्रातः 11 बजे से होगा।
गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले आरक्षी को एसपी ने किया सम्मानित
ड्यूटी के बाद गरीब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले कर्नलगंज थाने में तैनात आरक्षी मोहम्मद जाफर को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वाहन बिक्री को लेकर धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
परसपुर थाना क्षेत्र में चौपहिया वाहन बिक्री के नाम पर चार किश्तों में पेटीएम के जरिये 54 हजार रुपए ऐंठ लेने और बाद में गाड़ी न मिलने के मामले में पीड़ित ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सहजौरा निवासी सत्येन्द्र कुमार मिश्र पुत्र दया शंकर मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि एक बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 53 का फोटो विपक्षी ने उसके मोबाइल नंबर पर भेज कर बेंचने की बात कही। दोनों के बीच एक लाख 60 हजार रुपये में वाहन बिक्री की बात तय हो गई। आरोपी ने पेटीएम के जरिए रीता देवी की आईडी पर चार किश्त में कुल 54 हजार 200 ट्रांसफर करा लिया। इसके बाद अब न तो विपक्षी उसको वाहन दे रहे हैं, और न ही उसकी रकम वापस कर रहे हैं। पीड़ित ने रिपोर्ट में विपक्षी का मोबाइल नंबर जिक्र किया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गोरखपुर जिला के छपिया अहिरौली पठाकुली निवासी अजय कुमार यादव पुत्र राम नियां यादव के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी गई है और विवेचना उपनिरीक्षक अखिलेश यादव को सौंपी गई है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी