Gonda Capsule : अग्निकांड में आठ घर स्वाहा, मासूम की मौत
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में आठ घर जलकर राख हो गए तथा एक मासूम बालिका की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के अथक प्रयास से करीब ढ़ाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस उपाधीक्षक सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पंचरन के लोहारन पुरवा में गुरुवार को मध्यान्ह मिंटू सोनकर के छप्पर के घर में उनकी बड़ी बेटी बबिता (12) मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसकी छोटी बहन रूबी (तीन) भी पास में बैठी हुई थी। इस बीच अचानक चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। घबराहट में बबिता घर से बाहर निकल कर शोर मचाने लगी, किन्तु रूबी को बाहर नहीं निकाल पाई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आठ घरों को स्वाहा कर दिया। रूबी की भी घर के अंदर ही जलकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। आग से हीरालाल सोनकर, राधेश्याम, पवन कुमार सोनकर, तिलकराम सोनकर, राम छबीले सोनकर, मेवा लाल सोनकर आदि के भी घर जलकर राख हो गए। दुघर्टना के समय गांव के सभी स्त्री पुरुष मजदूरी करने गांव से बाहर गए हुए थे। सूचना पर मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति का आंकलन करके लेखपाल से आख्या तलब की गई है। अग्निकांड पीड़ितों को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
ट्रेन से कटकर महिला की मौत
जिले में मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह विद्या नगर निवासी राज कुमारी (42) अपनी लड़की के साथ शौच के लिए बाहर गई थी। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। कुछ वर्ष पूर्व मृतक महिला के पति की मौत भी ट्रेन से कटकर ही हुई थी। ट्रैक पर हुई घटना को लेकर ड्राइवर ने सूचना स्टेशन मास्टर मोतीगंज को दी, जहां से स्टेशन मास्टर ने जीआरपी मनकापुर के साथ रेलवे के उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी मनकापुर के चौकी इंचार्ज हरीनाथ यादव ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विधायक ने प्रशिक्षुओं को बांटा प्रमाण पत्र
ब्लॉक परसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोगिया में स्थित जीआइसीटी कंप्यूटर एजुकेशन सेन्टर का चौथी वर्षगांठ मनाई गई। कर्नलगंज विधायक अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संचालक विनय प्रकाश भारती ने बताया कि इस केन्द्र पर लगभग सात सौ बच्चे पढ़ते हैं। कुछ बच्चों को विधायक द्वारा बच्चों को कंप्यूटर प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान देव पराग अवस्थी, सालिक राम, राजेश चौबे, आशीष तिवारी, सुरेश गोस्वामी पूर्व प्रधान सहित कई ग्राम पंचायत के प्रधान व राजू गोस्वामी, प्रदीप सिंह, भूपेश पांडेय, गुड्डू सिंह, प्रोपराइटर आनन्द गोस्वामी, विकास सिंह, राम धीरज यादव, दीनानाथ मास्टर, शुभम सिंह, देव मणि पांडेय, एडवोकेट विजय तिवारी, संतोष शुक्ला, अजय सिंह, दिनेश गोस्वामी आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने सेन्टर के शिक्षा को लेकर प्रशंसा की।
विवाहिता की संदिग्ध मौत
जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से लटकता मिला। सूचना पर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर झिन्ना के मोहन पुरवा में शकुंतला देवी (24) पत्नी श्रवण कुमार का शव छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटकता पाया गया। सूचना पाकर मृतका के मायके ग्राम तुलसीपुर थाना कोतवाली देहात गोंडा से परिजन वहां पहुंचे। मृतका के भाई ओमप्रकाश ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने में दी। मृतका शकुंतला देवी की शादी के बाद गौना गत वर्ष हुआ था। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी व जानकी नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा मौके पर पहुंचे। जहां नायब तहसीलदार अनुराग पांडेय की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया है।
जरूरी अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!