Gonda Capsule : फांसी लगाकर युवती ने किया आत्म हत्या

संवाददाता

गोंडा। जिले के खरगूपुर कस्बे के कटहरिया दक्षिणी मोहल्ला निवासी बृजमोहन की बेटी रेशू (28) पत्नी जगदीश ने बीती रात अपने मायके में छत के हुक से लटक कर जान दे दी। परिजनों ने जानकारी होने पर उसे हुक से उतार कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, रेशू की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व 20 जून 2021 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी जगदीश के साथ हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी।

रेल पटरी के पास मिला युवक का शव

गोंडा-गोरखपुर रेलखण्ड पर बरुआचक व मोतीगंज स्टेशनों के बीच अल्लानगर के पास रविवार की सुबह एक युवक का कटा हुआ शव मिला। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची मोतीगंज थाने की पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नही मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि शव के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

छेड़छाड़ का अभियोग दर्ज

जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ स्थानीय थाने में मां की तहरीर पर छेड़छाड़ का अभियोग दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष सीपी सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढें : जानें, छुट्टी के दिन क्यों खोला गया कोषागार का लाक!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!