Friday, November 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : पुलिस मुठभेड़ में हत्याभियुक्त गिरफ्तार

Gonda Capsule : पुलिस मुठभेड़ में हत्याभियुक्त गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में पुलिस ने दो दिन पूर्व सरेआम चाकू मारकर एक युवक की हत्या करने वाले अभियुक्त को बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने आज यहां बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फिरोजपुर गांव में सोमवार को चेहल्लुम का मेला लगा था। मेले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। परिणाम स्वरूप अली हुसैन उर्फ लादेन और रिजवान ने चाकू मारकर एक युवक साकिब की हत्या कर दी थी, जबकि तसलीम का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही थी। कोतवाली देहात की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कलंदरपुर गांव के पास घेराबंदी करके उधर से गुजर रहे लादेन को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस बल पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। परिणाम स्वरूप वह मौके पर ही गिर गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि लादेन के पास से 12 बोर का एक तमंचा, जीवित कारतूस व एक अदद खोखा बरामद किया गया है। लादेन को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। रिजवान को घटना की रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक शिवानन्द प्रसाद, एसएसआई खुश मोहम्मद, एसआई नागेश्वर पटेल व राम अशीष मौर्या मय टीम शामिल रहे।

प्रभारी मंत्री ने किया विद्यालय का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन तथा गोंडा जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को गोंडा जिले के सिसवा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। मंत्री द्वारा छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए उनके रहने खाने पीने आदि के बारे में पूछताछ की गई। बाद में उन्होंने बालक व बालिकाओं के हॉस्टल व मेस का भी निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने परिसर में पौधरोपण कर हरा-भरा बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय मनकापुर के उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना, देवीपाटन मंडल के उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा, अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हकीमुल्लाह सिद्दीकी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप आदि उपस्थित रहे।

अन्तरजनपदीय जालसाज गिरफ्तार

गोंडा जिले की पुलिस ने अन्तर जनपदीय जालसाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 04 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि जिले के वजीरगंज थाने और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में बुधवार को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को चोरी के चार पहिया वाहन बेंचने के आरोपी रियासत अली गाजी पुत्र साजिद अली निवासी नरायनपुर ग्रंट थाना उचैलिया जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया गया। आरोपी ने वजीरगंज कस्बा निवासी बृजेश पुत्र शिव प्रसाद को करीब कूटरचित दस्तावेज तैयार कर महिन्द्रा टीयूवी गाड़ी 03 लाख 10 हजार रुपए में तीन माह पूर्व बेंची थी। वाहन ट्रांसफर करने में वह हीलाहवाली कर रहा था। इस पर बृजेश ने बीते 12 सितंबर को स्थानीय थाने पर लियाकत अली के विरुद्ध धोखाधड़ी, गबन, अभद्रता सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। हमारे वजीरगंज सहयोगी विजय शुक्ल के अनुसार, थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जालसाजों का यह गिरोह लोगों को अधिक मूल्य पर उनके वाहन बिकवाने का झांसा देकर उनकी गाड़ियां उधार लेकर नम्बर प्लेट बदल कर भोले-भाले लोगों को बेंच देता था। पुलिस टीम ने चारों वाहनों को अपनी अभिरक्षा में लेकर आरोपी को न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तारी टीम में थाने के एसएसआई धर्मेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक स्वाट टीम सर्वजीत गुप्ता, मुख्य आरक्षी गण रणधीर सिंह, यशवन्त सिंह, महेन्द्र कुमार, आनन्द प्रकाश शामिल रहे।

संस्थाओं को किया गया सम्मानित

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा बुधवार को आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में जिला पंचायत अध्यक्ष, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने वर्चुअल मोड में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के 10 निःक्षय मित्रांे सत्य सरोज फाउंडेशन, रेडकास सोसायटी, सावन कृपाल रूहानी मिशन, शांति नगर मिशन हास्पिटल, ज्योति सेवा फाउंडेशन, यूनिटी एजूकेशनल सोसायटी, ज्ञान कश्मीर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं समाजसेवी अंशू सिंह व असलम खॉन को उनके द्वारा मरीजों को गोद लिये जाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थाओं ने आज 15 नए मरीजों अध्ययन कुमार, आकिब खान, अमन, अभिनव, अर्जुन, जब्बार, ननका, राजेश, राम नरायण, रेशमा, सतीश सिंह, शिखा, सिराजुदीन ताशिफ खान आदि को भी गोद लिया, जिन्हें पोषण सामग्री का वितरण किया गया। 05 लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड व गोल्डन कार्ड भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में देवीपाटन मण्डल के अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. एचडी अग्रवाल, सीएमओ डा. रश्मि वर्मा, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, जिला क्षय रोग अधिकारी, डीसीपीएम डा आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, डीपीसी विवेक सरन तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

करंट से तीन छुट्टा पशुओं की मौत

फसल बचाने के लिए लगाए गए कंटीले तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र में तीन छुट्टा मवेशियों की मौत हो गई। जनकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भिटौरा निवासी ननके उर्फ नन्हे ने धान की फसल को बचाने के लिए खेत के चारो तरफ कंटीले तार लगाकर करंट प्रवाहित कर रखा था। मंगलवार की आधी रात मवेशियों का झुंड जैसे ही खेत में घुसा, करंट की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस, बिजली, पशु चिकित्सा और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी में दफना दिया गया। बिजली विभाग के अवर अभियंता विकास यादव ने बताया कि लोहे के तार में बिजली का करंट प्रवाहित होने से यह मौतें हुई हैं। एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि आरोपी कृषक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

अभियान चलाकर हटाए गए अवैध होर्डिंग्स

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर बुधवार को नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में अवैध तरीके से चैराहों पर सड़कों के किनारे लगी अवैध होर्डिंग्स व बैनर को अभियान चलाकर हटाया गया। गोंडा नगर में नगर पालिका की तरफ से गुरु नानक चैराहा से बड़गांव ओवर ब्रिज तक, मनकापुर बस स्टैंड तक, नगर पालिका नवाबगंज में कोल्ड स्टोरेज चैराहा से कटी तिराहा एवं अन्य स्थानों पर, नगर पंचायत मनकापुर में स्टेशन रोड व उतरौला रोड पर तथा नगर पंचायत धानेपुर में सभी चैराहों पर लगे अवैध होर्डिंग्स एवं बैनर को हटाया गया।

अभियान चलाकर काटे गए बिजली कनेक्शन

गोंडा शहर में झंझरी विद्युत उपकेंद्र की दो टीमों ने बुधवार को अभियान चलाकर पांच लाख रुपए बकाया वसूला। रूपेश सोनी की अगुवाई में गुरुनानक चैराहे से दुख हरण नाथ मंदिर तक चेकिंग करके चालीस कनेक्शन काटे गए तथा एक लाख 75 हजार रुपए जमा कराए गए। दूसरी टीम ने एलबीएस चैराहे से गांधी पार्क व अदम गोंडवी मैदान के सामने चेकिंग की। अवर अभियंता अभिनव मौर्या ने बताया कि इस टीम ने तीस कनेक्शन काटकर करीब लगभग तीन लाख रुपए जमा कराए हैं। जांच टीम में सतीश गुप्ता, बृजेंद्र सिंह, अजीत श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

ट्रेन से कटकर शिक्षक की मौत

जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग पर ग्राम पंचायत नारायण पुर कला के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक राजेश कुमार विमल की बुधवार को ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, विद्यालय में अवकाश के बाद वह बुधवार को दोपहर बाद अपनी कार से गोंडा शहर स्थित आवास को लौट रहे थे। रास्ते में छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास कार रोक कर वह लघु शंका करने लगे। तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन के चपेट में आ गए। परिणाम स्वरूप उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। कर्नलगंज के क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि अरविंद कुमार विमल की तहरीर पर स्थानीय थाने में अभियोग दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। हमारे रामापुर सहयोगी डा. चन्द्रशेखर पाण्डेय ने बताया कि उनके पास प्राथमिक विद्यालय मथुरा का भी अतिरिक्त प्रभार था।

जिला जज पहुंचे कर्नलगंज

गोंडा के जनपद न्यायाधीश द्वारा ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए मंगलवार को तहसील कर्नलगंज पहुंचकर कक्ष का निरीक्षण करने के बाद एक बार फिर ग्राम न्यायालय शीघ्र शुरू होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जिला जज ने ग्राम न्यायालय स्थापना के स्थल और संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिवक्ताओं से भी बातचीत की। वार्ता के दौरान अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय यथाशीघ्र शुरू किए जाने की मांग करते हुए बार एवं बेंच के सामंजस्य को बनाए रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अपर जिला जज डॉक्टर दीनानाथ, एसडीएम विशाल कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी, त्रिलोकी नाथ तिवारी, ओम प्रकाश यादव, सुभाष तिवारी, चंद्र प्रकाश तिवारी, वीके सिंह, अमरेश चतुर्वेदी, रसीद अहमद, पवन शुक्ला, संसार मणि शुक्ला, अतुल शुक्ला, जीतलाल गोस्वामी, राघवेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

एडी ने किया विद्यालय का निरीक्षण

देवीपाटन मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक राम सागर पति त्रिपाठी ने बुधवार को मुजेहना शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय सिंहपुर व जोतिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर बच्चों के शैक्षिक स्तर के साथ-साथ एमडीएम, बच्चों की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी ली। प्रधानाध्यापक मनमोहन श्रीवास्तव ने विद्यालय में बिजली की समस्या से उन्हें अवगत कराया। एडी बेसिक ने कहा कि अन्य जिलों की तुलना में गोंडा व बलरामपुर जिलों में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बहुत कम है। हमें स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन का माहौल देना होगा।

घर-घर से एकत्रित की गई मिट्टी

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को तरबगंज विधानसभा के अमदही मंडल में सोनौली मोहम्मद पुर घर-घर से मिट्टी एकत्रित की गई। मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विद्या भूषण द्विवेदी मौजूद रहे। इसी प्रकार कर्नलगंज विधानसभा के जहंगिरवा ग्राम सभा में श्याम किशोर मिश्र, मदन मोहन उर्फ अन्नू बाबा व विपिन सिंह की अगुवाई में मिट्टी संकलित की गई। यहां क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कटरा विधान सभा के रूपईडीह मंडल के मुंडेरवा कला में मंडल अध्यक्ष रमाकांत शुक्ल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर देव नारायण मिश्र ने मिट्टी और अक्षत एकत्र किया। मनकापुर के झिलाही मंडल में पंडितपुर ग्रामसभा में वैभव सिंह की अध्यक्षता में बाबूलाल शास्त्री ने मिट्टी और अक्षत एकत्र किया। मेहनौन में अवधेश वर्मा, गोंडा के केशवपुर पहड़वा में सचिन बाल्मीकि, नवाबगंज ग्रामीण में मीडिया प्रभारी शिवांशु मिश्र, वजीरगंज में मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह, नवाबगंज नगर में मंडल अध्यक्ष आलोक तिवारी, परसपुर में मंडल अध्यक्ष पवन सिंह आदि ने मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया।

धूमधाम से मनाई गई भगवान की छठी

गोंडा शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान कृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई। भगवान का भोग लगाने के बाद किसी मंदिर में कढ़ी-चावल तो कहीं हलुआ-पूड़ी, सब्जी का प्रसाद बंटा। आरपीएफ निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह में बैरक के प्रांगण में स्थित मंदिर में आरपीएफ जवानों के बच्चों ने खूबसूरत झांकी सजाई। खैराबाग बडगांव में शिव भक्ति कमेटी के सदस्यों के निर्देशन में आदित्य, जूही सिंह, अनिकेत, शिवा, अर्पिता, संध्या, जान्हवी, राहुल आदि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कमेटी के अध्यक्ष जय जय राम ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले दस वर्षो से हर साल मनाया जाता है। हमारे सहयोगी पंकज भारतीय के अनुसार, कार्यक्रम में सूरज, लक्ष्मण गुप्ता, लालू यादव, शनि, विजय, संजय, तीरथ, दुर्गा यादव, मनोज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इटियाथोक के हजारों लोगों ने सीएम को भेजा पत्र

गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर छात्र नेता शिवम पाड़ेय की अगुवाई में चलाए जा रहे आन्दोलन के क्रम में बुधवार को इटियाथोक कस्बे के विद्यालयों छात्र पंचायत का आयोजन कर छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाया गया। आज करुवापारा के आरएन ओझा एकाडमी, इंद्र कुँवरि स्मारक इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, श्रीराम तीर्थ स्मारक महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आदि के छात्र छात्राओं व शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को विश्वविद्यालय खुलने से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सभी से अपील किया कि वे सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाएं और अपने गांव व घर में इसकी चर्चा करें। हमारे इटियाथोक सहयोगी प्रदीप पांडेय से वार्ता करते हुए मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि छात्र पंचायत में सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है। बुधवार को पत्र लेखन एवं जागरूकता आंदोलन का 11वां दिन था। इस अवसर पर अजय मिश्रा, आरके मिश्रा, पीके पांडेय, सूरज, आदर्श, मनदीप आदि उपस्थित रहे।

तीसरे दिन भी बंद रही विद्युत आपूर्ति

सोमवार की रात गरज चमक के साथ हुई बरसात से बेलसर विकास खण्ड के अन्तर्गत शुक्लगंज उपकेंद्र की तैतीस हजार लाइन में खराबी आ गई। चालीस घंटे बाद भी इसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। आपूर्ति बंद होने से उपकेन्द्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रांे में मोबाइल, लैपटॉप, इनवर्टर बंद हो गए। परिणाम स्वरूप लोगों को अंधेरे में रात के साथ उमस भरी गर्मी में दिन बिताना पड़ा। अधीक्षक सतपाल सोनकर ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से सीएचसी बेलसर की जांच सेवाएं भी ठप रहीं। विकास खंड में भी सरकारी कामकाज प्रभावित रहा। पटल सहायक केके तिवारी ने बताया कि तीन दिन से विद्युत आपूर्ति बंद होने से कार्यालय के सभी कंप्यूटर बंद हंै। हमारे बेलसर सहयोगी बीएन मिश्र ने अवर अभियंता शुक्ल गंज एसके सिंह के हवाले से बताया कि बिजली गिरने से तंैतीस हजार लाइन के बीस इंसुलेटर खराब हो गए हैं। उन्हंे बदलने का काम किया जा रहा है। बुधवार देर रात तक आपूर्ति बहाल हो जाने की संभावना है।

गोदभराई दिवस मनाया गया

गोंडा जिले के वजीरगंज की सीडीपीओ के निर्देश पर बुधवार को सभी 166 आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई दिवस मनाया गया। सीडीपीओ रमा सिंह ने बताया कि आयोजन में प्रथम त्रैमास की गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं व मातृ समिति की सदस्यों ने प्रतिभाग किया। गोद भराई में गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर फल व मिष्ठान्न भेंटकर सम्म्मनित किया गया। उन्हें खान-पान व रहन-सहन के बारे में जानकारी दी गई। हमारे सहयोगी विजय शुक्ल के अनुसार, मुख्य सेविका पूनम त्रिपाठी ने कई केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।

गुरुवार को गोरखपुर जाएंगे सैकड़ो रेलकर्मी

‘न्यू पंेशन स्कीम हटाओ, पुरानी पेंशन लाओ’ मांग के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबधंक कार्यालय पर गोरखपुर में गुरुवार को आयोजित धरने में शामिल होने के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे श्रमिक संघ गोंडा के सैकडों कर्मचारी कल सुबह गोरखपुर के लिए रवाना हांेगे। यह जानकारी संघ के सहायक मंडल मंत्री संजय प्रताप सिंह ने हमारे सहयोगी पंकज भारतीय को दी।

कोटेदार के खिलाफ डीएम से शिकायत

गोंडा जिले में विकास खंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत पिपरी माझा में एक दर्जन से अधिक कार्डधारकों ने कोटेदार तबर्रुक पर घटतौली का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दिए गए शपथ पत्र में राम प्रसाद, माधव राज, भारत, हरीराम, पुत्तू लाल, बसंत लाल, भगौती, बाबादीन, राम सजीवन, जय जयराम, गुल्ले, फूलमती, श्याम, गंगादीन आदि ने घटतौली की शिकायत करने पर कोटेदार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक सुनील दिवाकर ने हमारे कटरा बाजार सहयोगी अनिल कुमार द्विवेदी को बताया कि जिलाधिकारी को दिया गया शिकायती पत्र उन्हें जांच के लिए मिला है। जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

रेलवे कालोनी की सड़कें जर्जर

रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने गोंडा रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर रेलवे कॉलोनी की बदहाल सड़कांे की तरफ अधिकारियों से ध्यान आकृष्ट करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आए दिन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण के लिए आते रहते हैं, किन्तु किसी भी अधिकारी का ध्यान इस जर्जर सड़क को सही कराने की तरफ नहीं गया। हमारे सहयोगी पंकज भारतीय के अनुसार, उन्होंने बताया कि रेलवे परिक्षेत्र की जर्जर सड़कों के बारे में मंडल रेल प्रबधंक के गोंडा आगमन पर उन्हें अवगत कराया जायेगा।

दहेज हत्या में तीन पर मुकदमा

गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक विवाहिता पूजा पाण्डेय की जलाकर हत्या किए जाने की खबर है। प्रकरण में विवाहिता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति तरुण पाण्डेय, सास सुनीता व ससुर राजेश पाण्डेय के विरुद्ध दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular