Updated Gonda Capsule : DM, SP ने किया जिला जेल का निरीक्षण
संवाददाता
गोंडा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण पर पहुंचे डीएम ने वहां पर कैदियों से बात की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा सख्त निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं! इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है; उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाए! जेल में निरुद्ध कैदियों का मेडिकल चेकअप कराने के लिए मेडिकल कैंप भी आयोजित कराते रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, ओएसडी शिवराज शुक्ल, पीआरओ राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

पीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम की बैठक
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा व परीक्षा केंद्रों की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पीईटी परीक्षा को बहुत ही कड़े निर्देशों के साथ संपन्न कराया जाए। और इस परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। सभी केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती की जाएगी तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीईटी की परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी तथा छात्र छात्राओं के प्रवेश पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि पीईटी परीक्षा में आने वाले छात्र छात्राओं को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, ट्राफिक आदि की व्यवस्थाओं में कहीं भी कोई समस्या न होने पाये। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, एलबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में श्रम बन्धु की बैठक
जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला श्रम बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उप्र श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा संचालित योजनाओं, अधिष्ठान पंजीयन एवम उपकर (सेस) की समीक्षा की गई। निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि चिकित्सा विभाग, जिला आपूर्ति विभाग एवम श्रम विभाग के द्वारा माइक्रो प्लान बनाकर गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर और जन सुविधा केंद्रों माध्यम से अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित व सतेंद्र प्रताप, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र राम मिलन व मंसूर अहमद, भूपेंद्र आर्य, दीपक अग्रवाल आदि व्यापार मंडल के प्रतिनिधि व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

तेंदुआ की आशंका से ग्रामीणों में दहशत
परसपुर थाना क्षेत्र के मधईपुर खाण्डेराय के जुड़े तालाब के समीप गुरुवार की रात्रि में ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ होने की आशंका जताई गई, जिससे सूचना पाकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये। जानकारी के अनुसार, बीती रात्रि गलिबहा मोड़ पर तेंदुआ होने की आशंका जताई गई, जिससे मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि मुसौली से गलिबहा मार्ग पर तेंदुआ देखा गया है। ग्रामीणों की सूचना पर गांव के प्रधान विनोद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी डंडे से लैंस होकर हाँका लगाया। इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
जन अधिकार पार्टी की जिला कमेटी गठित
जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को साहू धर्मशाला में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अजीत प्रताप कुशवाहा का जिलाध्यक्ष जगत नरायन मौर्य ने माला पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय सचिव के देखरेख में जिला कमेटी गठित की गई, जिसमें शिवनाथ गुप्ता को जिला महासचिव, वीरेंद्र मौर्य, अरविंद मौर्य व ओम प्रकाश को जिला उपाध्यक्ष, परशुराम मौर्य को जिला सचिव, सूर्य नरेश मौर्य को जिला प्रभारी बनाया गया। सतीश को गौरा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर राम शरन मौर्य, दीप नरायन मौर्य, प्रभु नाथ, श्रीराम साहू आदि उपस्थित रहे।
माडल स्कूल से हटा पुलिस का कब्जा
जिले के तरबगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत माडल स्कूल रेतादल सिंह परिसर के एक हिस्से में वर्षों से कब्जा जमाए यूपी 112 के जवानों ने अवैध कब्जा छोड़ दिया है। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शुक्रवार को बताया कि बीते दिनों स्कूल परिसर में डायल 112 के जवानों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत मिली थी। प्रकरण संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल विद्यालय परिसर को खाली करने का निर्देश दिया था। शुक्रवार को सभी सुरक्षा कर्मी अपने वाहनों के साथ वहां से प्रस्थान कर गए। बताते हैं कि परिसर खाली होने के बाद स्कूल की छात्र-छात्राओं और अध्यापक अध्यापिकाओं ने राहत की सांस ली है।
शांति समिति की बैठक
नवाबगंज थाना परिसर में शुक्रवार की शाम को मोहर्रम को लेकर एसडीएम शत्रुघ्न पाठक और सीओ संसार सिंह राठी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मोहर्रम को सौहार्द और शान्तिपूर्ण ढंग से निपटाए जाने पर बल दिया गया। एसडीएम ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या होती है तो तत्काल अवगत कराएं। सीओ ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार किसी भी प्रकार के असलहों का सार्वजनिक प्रदर्शन नही होगा और न ही कोई नई परम्परा शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह के निरीक्षक बनने पर बधाई दी गई। इस दौरान वेद प्रकाश दूबे, नवी बख्श कादरी, डॉ. अकबाल अहमद, एसआई सुनील कुमार, चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह, रविन्द्र कुमार रमन, अभिषेक पाण्डेय, विवेक मौर्या, प्रधानो मे जैनुल आबदीन, बिपिन सिंह, लालजी सिंह, रंगेश पाण्डेय फौजी रहे।
महिला से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
धानेपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना क्षेत्र के ही दो लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट व अभद्रता करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला रात को शौच के लिए निकली थी। वहीं निकट पुलिया पर बैठे हुए बैराठपुर के दो लोग अश्लील हरकतें करने लगे। महिला के शोर शराबा करने पर बचाव में पति भी आए, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। अभद्रता करने के साथ ही धमकी भी दी। थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नाबालिग को भगाने के दोषी को 10 साल की सजा
बलरामपुर जिले की एक अदालत ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को दोषी पाए जाने पर 10 वर्ष का कारावास व हजार 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के एक गांव से छपिया गोंडा निवासी फैयाज सिद्दीकी वर्ष 2015 में बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश ने दोषी पाए जाने पर फैयाज को सजा सुनाई है।
यह भी पढें : DM सा’ब! यहां तो जांच रिपोर्ट लेने में ही मरीजों को छूटते हैं पसीने
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310