Gonda Capsule : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

अतुल तिवारी

गोंडा। उमरीबेगमगंज थाने की पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को भारी मात्रा में चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुकेश पांडे द्वारा बताया गया कि सोमवार को उमरी बेगमगंज व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों बंसी पुत्र नन्नू ,अजय पुत्र छब्बू, लल्लन पुत्र रामफल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से थाना उमरी बेगमगंज व थाना तरबगंज अंतर्गत हुई चोरी का माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोरों का एक संगठित गिरोह है जो जनपद गोंडा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे उक्त अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में थानाध्यक्ष मुकेश पांडे व एसओजी की संयुक्त टीम रही।

हत्या के मामले में दो दोषी, हुआ आजीवन कारावास

जिले की एक अदालत ने सात साल पुराने एक हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को सश्रम आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) अभिनव चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुरवा मौजा कुंवरपुर अमरहा निवासी हरीराम ने 10 अगस्त 2015 को स्थानीय थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई सिपाही लाल गांव के सेठलाल व द्वारिका के घर पर अपनी पत्नी के जेवर मांगने बार-बार जाता था। जेवर नहीं लौटाने की नीयत से सेठलाल व द्वारिका ने उसके भाई सिपाही लाल को मार डाला और शव को कन्हैया दूबे के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर विवेचना की और हत्या के आरोपी सेठलाल व द्वारिका के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्र कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। विचारण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी प्रथम) डॉ. दीनानाथ तृतीय ने दोनों आरोपियों सेठलाल व द्वारिका को हत्या का दोषी ठहराते हुए उन्हें सश्रम आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने पर डेढ़ माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

जिले के मनकापुर थाने की पुलिस ने नौ माह पहले हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपी बहनोई समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मनकापुर के एलनपुर ग्रंट गांव निवासी अमिरका मिश्र के बेटे पवन मिश्र की शादी मसकनवा की रहने वाली एक युवती से तय हुई थी। 24 नवंबर 2021 को पवन का तिलक समारोह था, जिसकी खरीददारी के लिए वह 23 नवंबर को घर से निकला था। उसने खरीददारी के लिए अपनी होने वाली पत्नी को भी फोन करके बुलाया था। मगर वह नहीं पहुंची। देर शाम तक जब पवन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश की। 24 नवंबर 2021 को उसका शव छपिया में मछमरवा गांव के पास रेल ट्रैक के किनारे मिला था। पवन की मां उर्मिला ने कोतवाली मनकापुर में दामाद सुमित पाठक निवासी बेलहनिया दर्जीजोत व उसके साथी मनीष मिश्र निवासी छितवनी थाना डीडई शिवनगर सिद्धार्थनगर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने गिरफ्तार किया है।

स्वास्थ्य कर्मी समेत दो कोरोना संक्रमित

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर बैरिया में दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं, जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अजय वर्मा ने बताया कि रविवार को क्षेत्र की लगभग 63 वर्षीय एक महिला इलाज कराने आयी थी। संदेह होने पर जांच करायी गयी। रिपोर्ट पाजिटिव मिलते ही महिला को तुरन्त होम आइसोलेट कर दिया गया है। एक स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण की चपेट में है। दोनां के स्वास्थ्य की बराबर निगरानी की जा रही है।

धमकी देकर किया दुष्कर्म, महिला हुई गर्भवती

जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 24 वर्षीया महिला की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक युवक ने कई बार दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई। मामले की जानकारी होने पर ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने अदालत का शरण ली। अदालत के आदेश पर स्थानीय थाने पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी शादी वर्ष 2016 में बाराबंकी में हुई थी। उसकी ससुराल के घर के बगल के रहने वाले एक युवक ने एक वर्ष पहले उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी। फोटो दिखाकर उसने वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। अक्टूबर माह में वह मायके आई। इस पर दो-तीन दिन बाद आरोपी वहां भी पहुंच गया और यहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर ससुराल वालों ने उसे छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर महिला की तहरीर पर आरोपी सुरेश के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

दोहरे हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलभरिया के दोहरे हत्या कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। कोतवाल करुणाकर पांडेय ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सरवर अली उर्फ बब्लू और नजीर अहमद को थाना क्षेत्र के मध्य नगर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। बुजुर्ग दम्पति की हत्या में दो आरोपी पहले जेल भेज दिये गये थे। मुख्य आरोपी और उसका साथी फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

यह भी पढें : ‘इंक्वायरी काउंटर’ को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!