Friday, November 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

Gonda Capsule : चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार की देर शाम एक युवक की दिन दहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने थोड़ी देर पूर्व मीडिया को बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फिरोजपुर गांव में सोमवार को चेहल्लुम का मेला लगा था। मेले में दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। परिणाम स्वरूप एक पक्ष ने खोरहंसा निवासी शाकिब पुत्र सलामत तथा टेपरा निवासी तसलीम पुत्र हलीम को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस तथा परिजनों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने साकिब को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि तसलीम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर है। एएसपी के अनुसार, परिजन की तहरीर पर लादेन और रिजवान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। लादेन की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

राज्य मंत्री ने कराया बच्चों का अन्नप्राशन

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गोंडा जिले के टाउन हॉल में सोमवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई और बच्चों को टीका लगाकर अन्नप्राशन भी कराया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य मंत्री ने बताया कि इस वर्ष 6वां राष्ट्रीय पोषण माह चलाया जा रहा है। इसके तहत हमारा देश सशक्त भारत साक्षर भारत और सुपोषित भारत रहे और हमारा भारत आत्मनिर्भर भारत बने। उनके द्वारा आंगनबाड़ी बहनों से भी बात की गई है कि किस तरीके से अपने काम को अंत तक ले जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री नर्सरी क्लास चलाई जाने को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री नर्सरी के रूप में चलाने के इच्छुक हैं। आंगनबाड़ी से पढ़कर बच्चा प्राथमिक विद्यालय में जाएगा, तो और अच्छे से पढ़ेगा। साथ ही कुपोषण भारत से समाप्त हो, इसकी पहल भी की जा रही है। बच्चों को पोषण किट भी दी जा रही है। दाल खाने से बच्चों का दिमाग मजबूत होता है। बच्चों को एक्टिविटी करने से उनकी मांस पेशियां सुदृढ़ होती है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौलि ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप गोण्डा में भी पोषण माह चलाया जा रहा है। पोषण माह के दौरान सभी गतिविधियों को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। पोषण माह से लोगों में जागरूकता बढ़ी है। किशोरियां, गर्भवती महिलाएं व बच्चों के पोषण में सुधार आया है। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिका मौजूद रही।

आयुक्त ने किया अटल आवासीय विद्यालय का शुभारम्भ

देवीपाटन मण्डल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को गोंडा जिले के मनकापुर के सिसवा में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय का शुभारम्भ किया। आयुक्त ने उपस्थित सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही 15 दिनों के नियमित अन्तराल पर बच्चों से संवाद करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में श्रमायुक्त कार्यालय कानपुर से नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद गौरव कुमार ने सभी को विद्यालय संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य हकीमुल्ला ने शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ का परिचय कराते हुए बच्चों के शैक्षिक एवं शारीरिक विकास पर बल दिया गया। उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास, सिद्धार्थ मोदियानी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, सत्येन्द्र प्रताप, रिजवान खान, विन्ध्याचल शुक्ला, भूपेन्द्र, अशोक पाण्डेय, विनोद कुमार तिवारी, रोहित सोनी, अजीत कुमार पाण्डेय, अनूप कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

चोरी के दोषी दो लोगों को सजा

गोंडा जिले के अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. दीनानाथ ने सोमवार को चोरी करने के दोषी दो अभियुक्तों को दो-दो वर्ष की कैद व अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अभिनव चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकरौर निवासी जाफर अली पुत्र पीर अली तथा मोहल्ला गाड़ी बाजार के दुःख हरन मौर्य पुत्र विश्वनाथ के विरुद्ध मोटर साइकिल चोरी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के बाद आरोप पत्र अदालत पर भेज दिया। अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों व बहस को सुनने के बाद सोमवार को दोनों अभियुक्तों को चोरी करने का दोषी करार देते हुए दो-दो वर्ष की कैद व अर्थदंड की सजा सुनाई। हमारे सहयोगी सीपी तिवारी ने बताया कि अर्थदंड की अदायगी न करने पर पंद्रह दिन की अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी।

मेडिकल कालेज निर्माण की धीमी प्रगति से डीएम नाराज

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को मण्डल मुख्यालय पर 282 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने प्राचार्य आवास, प्रशासनिक भवन, महिला व पुरुष छात्रावास के साथ ही सभी भवनों का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जानकारी ली। निर्माण के सुस्त रफ्तार पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि विलम्ब होने पर उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी डा. कुलदीप पाण्डेय समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

तरबगंज में ग्राम न्यायालय का शुभारम्भ

गोंडा जिले के तरबगंज तहसील में स्थापित ग्राम न्यायालय का शुभारंभ सोमवार को मुंसिफ मजिस्ट्रेट रोहित सोनी ने फीता काटकर किया। बार संघ के तहसील अध्यक्ष ओपी सिंह व मंत्री पवन सिंह ने उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। अपने सम्बोधन में बार के अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम न्यायालय का शुभारंभ हो जाने से वादकारियों के लिए न्याय सस्ता व सुलभ होगा। यह जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी आरडी तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर कैलाश नाथ पांडेय, दयाशंकर तिवारी, प्राण शंकर तिवारी, देव मणि तिवारी, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार शुक्ला, वैभव सिंह, विनोद पाठक, सुनील तिवारी सहित अनेक अधिववक्ता, कर्मचारी व वादकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने किया मिशन इंद्रधनुष का शुभारम्भ

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय इमामबाड़ा में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया गया। उन्होंने एक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर सत्र का शुभारंभ किया। डीएम ने इस क्षेत्र में आने वाले प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और उनका टीकाकरण कराने के लिए सभासदों और कोटेदारों को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रष्मि वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव, एसीएमओ डॉक्टर जय गोविंद, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, यूनीसेफ के डॉक्टर शेषनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

गोंडा जिले के इटियाथोक ब्लाक संसाधन केंद्र पर “अर्ली वार्निंग सिस्टम प्रोग्राम’’ के तहत सोमवार से क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रभारियों की कार्यशाला शुरू हुई। इस कार्यशाला में भविष्य में विद्यालय छोड़ने की संभावना वाले बच्चों को पुनः शिक्षा के मुख्य धारा में षामिल करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए मास्टर ट्रेनर बनाए गए पांच एआरपी प्रषिक्षण दे रहे हैं। यह जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के सभी 158 परिषदीय विद्यालयों के प्रभारियों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है। आज 79 प्रभारियों को प्रशिक्षित किया गया। अवशष प्रभारियों को मंगलवार को प्रषिक्षित किया जाएगा। हमारे इटियाथोक सहयोगी प्रदीप पांडेय ने बताया कि यह प्रषिक्षण यूनिसेफ तथा उसकी सहयोगी संस्था रिक्वेस्ट एलियांज द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

ग्राम न्यायालय के विरोध में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

गोंडा जिले की तहसीलों में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकालकर सिविल कोर्ट कैंपस में प्रदर्शन किया। संयुक्त बार एसोसिएषन के आहवान पर अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे। परिणाम स्वरूप अदालतों में न्यायिक कार्य बाधित रहा। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ता जुलूस प्रदर्शन करते हुए सिविल कोर्ट पहुंचे, जहां पर जोरदार नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्राम न्यायालय की स्थापना का विरोध जताया। इस मौके पर एक सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी व उपेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि न्याय प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करेगा तो आंदोलन की रूपरेखा बदल जाएगी। यह जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी सीपी तिवारी ने बताया कि इस मौके पर रमेश चंद्र गुप्ता, सुरेंद्र नाथ मिश्रा, इंद्रमणि शुक्ला, लाल बिहारी शुक्ला, राजेश ओझा, देव प्रकाश ओझा, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, अनुभव उपाध्याय, अनिल सिंह, अजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार मिश्रा, रीतेश यादव, गौरी शंकर चतुर्वेदी, अजय तिवारी, धनलाल तिवारी, संतोषी लाल तिवारी समेत सैकडो अधिवक्ता मौजूद रहे। संचालन महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला ने किया।

जिले के सभी विकास खण्डों में किसान मेला सम्पन्न

जनपद गोंडा में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय मेलों तथा सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत विगत 21 अगस्त से चल रही संगोष्ठियों का समापन सोमवार को हो गया। विकास खंड तरबगंज में आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायन पांडेय, विकास खंड रुपईडीह व हलधरमऊ में आयोजित गोष्ठियों में विधायक बावन सिंह तथा विकास खंड छपिया व बभनजोत में आयोजित हुई गोष्ठियों में विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने प्रतिभाग किया। करीब 5500 कृषकों ने गोष्ठियों में प्रतिभाग कर कृषि से संबंधित नवाचारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि गोष्ठियों में कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों, जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी द्वारा कृषि उत्पादन के विषय में नवीनतम तकनीकियों की जानकारी दी गई। मेलों में कृषकों को उपयोगी साहित्य का वितरण करते हुए स्टाल लगाकर जानकारी साझा की गई।

दो पक्षों में विवाद, चार जख्मी

गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बाल्हाराई गांव में सोमवार की सुबह एक जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दो बेटों व बेटी के साथ मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। गंभीर अवस्था में जख्मी मां-बेटे को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी पारस नाथ, कुलदीप, संदीप व उसकी पत्नी पिंकी आज सुबह एक विवादित जमीन पर टीन शेड रख रहे थे। माया देवी पत्नी राम सूरत ने उन्हें मना किया तो वे हमलावर हो गए। बेटी अर्चना व बेटे अरुण व अनुराग बचाने के लिए मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी लाठी, डंडों व सरिया से पीटकर जख्मी कर दिया गया। एम्बुलेंस से सभी को जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां माया देवी व अरुण की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। हमारे सहयोगी विजय शुक्ला ने थानाध्यक्ष अभय सिंह के हवाले से बताया कि प्रकरण में मुकदता दर्ज कर तीन आरोपियों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। चिकित्सीय रिपोर्ट आने पर धारा तरमीम की जाएगी।

एलबीएस कालेज में 15 से शुरू होगा प्रवेश

गोंडा के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। इच्छुक छात्र छात्राएं 15 से 19 सितम्बर के मध्य कालेज पहुंचकर जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण करके प्रवेश ले सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय व प्रवेश प्रभारी प्रो. दीना नाथ तिवारी ने बताया कि कालेज में परास्नातक स्तर पर संचालित कुल 17 विषयों में प्रवेश लिया जा रहा है। अंग्रेजी व मध्यकालीन इतिहास का प्रवेश परीक्षा विभाग, हिन्दी का शोध केन्द्र, मनोविज्ञान का भूगोल विभाग व अर्थशास्त्र का छात्रवृत्ति विभाग में होगा। अन्य सभी विषयों का प्रवेश सम्बंधित विभागों में पूर्वान्ह 10 से सायं चार बजे तक लिया जाएगा। सभी छात्र छात्राएं प्रवेश समिति के समक्ष अपने सभी संलग्नकों के मूल प्रमाणपत्रों तथा उनकी छाया प्रतियों के साथ उपस्थित हों। मीडिया प्रभारी प्रो. शिवशरण शुक्ल ने बताया कि इस बार प्रवेश के लिए सभी को आनलाइन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।

बीडीओ ने कर्मचारियों के कसे पेंच

गोंडा जिले में वजीरगंज के खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों, मनरेगा कर्मियों व अन्य कर्मियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा की। बीडीओ शिवमणि ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का सम्यक निर्वहन करें। समस्त कार्य मानक के अनुरूप समयबद्ध तरीके से निपटाएं। उन्होंने विलम्ब से आने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाई। हमारे सहयोगी विजय शुक्ला ने बताया कि बैठक में एडीओ आईएसबी कृष्ण कुमार, सचिव आफाक अहमद, ज्योतिका राय, कृष्ण बहादुर यादव, नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ सहायक विनोद शुक्ल आदि मौजूद रहे।

देवरदा के चार घरों में लूटपाट

जिले के बेलसर नगर पंचायत में बीती रात बदमाशों ने तीन घरों में घुसकर मारपीट किया तथा जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, बीती रात नगर पंचायत के देवरदा वार्ड में बेखौफ बदमाशों ने जीवन नाथ तिवारी के घर में घुसकर गृह स्वामी समेत उनकी पत्नी सुनीता व बेटी अंशिका को पीटकर घायल कर दिया। बदमाश घर में रखे नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। इसके बाद बदमाशों ने दूसरा निशाना इसी वार्ड के श्याम धवन मौर्य के घर को बनाया। उनकी बहू मंजू देवी के गले का मंगल सूत्र व कान का बाला छीन ले गए। इसी वार्ड के आशुतोष पांडेय के घर तीसरी घटना को अंजाम दिया गया। बदमाश उनके घर में रखे पैंतीस हजार रुपए ले उड़े। हमारे बेलसर सहयोगी वीएन मिश्र ने प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के हवाले से बताया कि पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

बिना टिकट 44 धरे गए

गोंडा जंक्शन पर तैनात जांच दल ने सोमवार को ट्रेन चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूला। यह जानकारी देते हुए पलेटफार्म निरीक्षक के एल यादव के हवाले से हमारे सहयोगी पंकज भारतीय ने बताया कि टीटीई एसके पटेल, कृष्ण मोहन गुप्ता व आरपीएफ जवानों ने आज गोंडा से बहराईच जा रही ट्रेन में जांच के दौरान 44 यात्रियों से 12690 रुपये का जुर्माना वसूला। उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

दुष्कर्म का आरोपी धरा गया

गोंडा जिले के वजीरगंज थाने की पुलिस ने सोमवार को दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अरविंद वर्मा उर्फ रविन्द्र निवासी ग्राम तारापुर रजौली थाना कैंट जनपद अयोध्या के विरुद्ध 28 जून 23 को क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को अगवा कर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान आज उसे चंदापुर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular