Gonda : BDO ने किया पंचायत भवन का निरीक्षण
संवाददाता
गोंडा। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के निर्देश पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने का लेकर नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में हलधमऊ विकास खण्ड के नवागत खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायत बांसगांव में पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा वहां संचालित व्यवस्था को देखा। बीडीओ ने निर्देश दिया कि शासन स्तर से ग्राम सचिवालयों को जन सुविधा केन्द्र के रूप में विकसित किए जाने का निर्देश दिया गया है, जहां ग्राम पंचायत के निवासियों को हर प्रकार की आनलाइन सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सचिवालय की सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं तथा वे समय से खुलें और बंद हां। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में संचालित शासकीय संस्थाओं की नियमित साफ-सफाई करना ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी की जिम्मेदारी है। यदि इसमें कोई शिथिलता पाई गई तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत सत्येन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : देश छोड़ने की फिराक में थे राष्ट्रपति के भाई, लेकिन…
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310