Gonda : 16 मतों से जीतकर राजू बने बीडीसी सदस्य
संवाददाता
गोंडा। जिले के मुजेहना विकास खण्ड के अन्तर्गत भोरहा द्वितीय बीडीसी वार्ड संख्या 67 से प्रत्याशी राजू ने 16 मतों से जीत हासिल कर लिया है। परिणाम घोषित होने के बाद आरओ ने प्रमाण पत्र दिया। खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्र ने बताया कि मुजेहना ब्लॉक पर शुक्रवार की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोरहा बीडीसी द्वितीय के मतों की गिनती शुरू हुई। महज दो घंटे के भीतर ही मतगणना संपन्न हो गई। यहां पर दो प्रत्याशी राजू व प्रभावती चुनाव मैदान में रहे। यहां पर तीन बूथों पर 1878 मतों के सापेक्ष 845 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव अधिकारी मुजेहना राधा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीडीसी पद के लिए उपचुनाव में तीन बूथों पर कुल मिलाकर 845 मत पड़े थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई गई है। बीडीसी प्रत्याशी राजू ने 410 मत पाकर निकटतम प्रत्याशी प्रभावती को 16 मतों के अंतर से हरा दिया। प्रभावती को 394 मत मिला। 40 वोट अवैध पाया गया। क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
यह भी पढें : SC ST एक्ट पर हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310