Gonda : 10 लाख की रंगदारी मांगने में दो शातिर गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के मनकापुर थाने की पुलिस ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में जिले के टाप फाइव माफियाओं में शामिल नंद किशोर बरुआर व रामदीन को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि मनकापुर थाने की पुलिस ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में अन्तर जनपदीय गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों नन्द किशोर बरुवार पुत्र रामदीन तथा रामदीन पुत्र धोखई निवासी गण अग्निपुरवा भिटौरा थाना कोतवाली मनकापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया। अभियुक्तों ने कल मंगलवार को वादी राहुल वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी भिटौरा थाना मनकापुर से उसकी जबरन कब्जा की गयी जमीन लौटाने के नाम पर 10 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी थी। एसपी ने बताया कि नंद किशोर जिले का टाप फाइव माफिया है तथा उसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। वर्तमान समय में अन्तर जनपदीय शातिर अभ्यस्त अपराधी नन्द किशोर बरुवार चिनहट लखनऊ में पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में भी वांछित चल रहा था। इनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!