Gonda : हिन्दू नेता को विदेशों से मिल रही गला काटने की धमकी, FIR दर्ज

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान का समर्थन करने वाले हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहित राज को देश-विदेश से मिल रही गला काटने तथा जान से मार देने की धमकियों के बीच जिले के परसपुर थाने में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए सैकड़ो अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है। जिला पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मोहित को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान किए जाने का निर्देश स्थानीय पुलिस को जारी किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने गुरुवार को बताया कि मोहित राज की तहरीर पर जिले के परसपुर थाने में अब्दुल्ला नामक एक व्यक्ति को नामजद करते हुए सैकड़ों अज्ञात टेलीफोन नम्बरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहित राज ने स्थानीय पुलिस से शिकायत करते हुए कहा था कि वह हिन्दू समाज पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता है और निरंतर सनातन धर्म, समाज व राष्ट्र के लिए खुलकर आवाज बुलंद करता रहता है। सोशल मीडिया पर हमारे फेसबुक पेज पर लाखों समर्थक हैं। पिछले दिनों मेरे द्वारा उदयपुर में हुई क्रूरतम घटना की निंदा की गई थी। इसके बाद से पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों से फोन काल के माध्यम से मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बीते तीन जुलाई को एक फोन काल के माध्यम से अब्दुल्ला नामक एक व्यक्ति ने मुझे 15 जुलाई को गला काटने और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद अलग-अलग सीरीज के फोन नम्बरों से कई बार दिन दहाड़े गोली मारने जैसी धमकियां मिल चुकी हैं। इन नम्बरों में कुछ ब्रिटेन (44), पाकिस्तान (92) तथा ईरान (96) के नम्बर प्रतीत होते हैं। मोहित राज ने पुलिस से स्वयं तथा अपने परिवार के सुरक्षा की मांग करते हुए अपराधियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की है। एएसपी ने बताया कि मोहित राज की तहरीर पर परसपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 143/2022 अन्तर्गत धारा 506, 507 भादवि दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उनकी सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है। इस बीच मोहित राज ने गुरुवार को जिला मुख्यालय आकर एएसपी से भेंट की तथा अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि लखनऊ के कमलेश तिवारी तथा उदयपुर के कन्हैया लाल जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उनके लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भंभुआ के पास श्रीमद भागवत पुराण की कथा कर कह रहे हैं और वहां से रात में रोजाना अपने घर को जाते हैं। ऐसे में उनके प्राणों का भय बना हुआ है। एएसपी ने उन्हें जिला पुलिस द्वारा प्रकरण में समुचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया।

इन नम्बरों से आ रही है धमकियां

यह भी पढें : जब पत्रकारों संग जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!