Gonda : हादसे को दे रहा दावत बिसुही नदी का जर्जर पुल
प्रदीप पांडेय
गोंडा। जिले के इटियाथोक कस्बे में गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर स्थित बिसुही नदी का जर्जर पुल हादसे को दावत दे रहा है। जिम्मेदार इसके प्रति अनजान बने हुए है। गोंडा व बलरामपुर को जोड़ने वाला काफी पुराना, टूटा फूटा और सकरा बिसुही का पुल अति जर्जर होकर हादसे को दावत दे रहा है। हर दिन यहां घंटांे जाम भी लगता है। किसी भी दिन यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वही जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी इस ओर उदासीन बने हुए हैं। जाम के चलते यहाँ हर रोज हजारो लोग समस्या को झेल रहे है और यह पुल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। कई दशक पूर्व बना यह पुल काफी जर्जर है। प्रतिदिन हजारांे छोटे-बड़े वाहनांे के साथ स्कूल बसें, ट्रक, ट्रैक्टर, एम्बुलेंस आदि का आवागमन यहां से होता है। नजदीक के श्रावस्ती पर्यटन स्थल को रोजाना अनेक विदेशी पर्यटक लक्जरी बसें यहां से जाम का झांम झेलते हुए आगे को निकलती हैं। स्थानीय ग्रामीणां के अनुसार, नदी पर नए पुल के निर्माण के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष समस्या दर्शाया गया। बावजूद इसके अब तक इसका कायाकल्प नही हो पाया।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी