Gonda : हाई वोल्टेज करंट से किशोर की मौत, दो जख्मी, मुकदमा दर्ज

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में बीती रात घरों में हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित होने के कारण एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। दोनों के उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण में बिजली विभाग के स्थानीय उपकेन्द्र के सब स्टेशन आपरेटर (एसएसओ) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है। कर्नलगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सर्किल आफीसर) मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बद्दूपुरवा गांव के कई घरों में बीती रात किन्हीं कारणों से अचानक हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित होने लगा। परिणाम स्वरूप आग लग गई और कई घरों में काफी नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लाइनमैन शकीर अहमद को उसके मोबाइल नम्बर 9839604982 पर घटना की सूचना दी। लाइन मैन ने पावर हाउस पर तैनात एसएसओ आनन्द तिवारी से काल कांफ्रेंसिंग करके बात करवाई तथा बताया कि बद्दू पुरवा में आग लग गयी है। लाइन मत लगाना। बताते हैं कि लाइन मैन के मना करने के बावजूद पावर हाउस पर ड्यूटी पर तैनात एसएसओ ने बिजली चालू कर दी। परिणाम स्वरूप विद्युत की चपेट में आकर विनय तिवारी (16) पुत्र परमानन्द तिवारी की मृत्यु हो गयी तथा श्रीमती सुनीता (25) पत्नी अमित तिवारी व कविता तिवारी (35) पत्नी दिवाकर तिवारी गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी हीरालाल व क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परमानन्द तिवारी की तहरीर पर एसएसओ आनन्द तिवारी के विरुद्ध भादवि की धारा 304ए के तहत अभियोग दर्ज कर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। क्षेत्रीय अवर अभियंता रामा जी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विभागीय नियमों के अनुरूप पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति प्रदान करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढें :  85 लाख की चरस के साथ एक गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक, मोबाइल 09452137310

error: Content is protected !!