Gonda : हरे सागौन की लकड़ी काटकर ले जा रहे दो धरे गए
आठ बोटा सागौन की लकड़ी लदी पिकप बरामद
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के मनकापुर थाने की पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर गुरुवार को अवैध रुप से हरे सागौन की लकड़ी काटकर पिकप से ले जा रहे 02 वांछित अभियुक्तों रवि उर्फ अजय कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी अमवा तथा नीरज कुमार पुत्र जय प्रकाश शुक्ला निवासी महेवा नानकार थाना मनकापुर को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि अभियुक्तगण के विरुद्ध स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 379, 504, 506, 411 तथा 26/41 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 ट्रॉजिट एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह 11/12 मार्च 2022 की रात्रि जंगल से चोरी से सागौन की लकड़ी काटकर ले जा रहे थे कि वन विभाग की टीम आ जाने पर पकड़े जाने के डर से लकड़ी को छिपा दिए थे। अभियुक्तों के पास से बरामद पिकअप यूपी 43एटी/1721 थाने पर खड़ी कराई गई है।
यह भी पढें : SP को सलामी देने वाले कैदी को पुलिस की काउंटर सलामी!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310