Gonda : स्वास्थ्य शिविर में 50 मनोरोगियों को मिला इलाज
तनाव से बढ़ रही है लोगों में मानसिक बीमारी-डा. नूपुर पाल
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय तनाव जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी तरबगंज में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। तरबगंज विधायक प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान रामापुर कमलेश पाण्डेय ने शिविर का शुभारंभ कर मानसिक स्वास्थ्य व इससे जुड़ी अन्य बीमारियों के रोकथाम, बचाव और इलाज पर अपने विचार रखे द्य साथ ही शासन द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ नूपुर पॉल ने वर्तमान में लोगों की जीवन शैली में बदलाव हो रहा है। अपने आप में उलझे रहना और सामाजिक जीवन से दूरी, लोगों में चिंता व तनाव का कारण बन रहे हैं। आगे जाकर यही डिप्रेशन के साथ ही अन्य तरह की मानसिक बीमारियों की वजह बन जाती हैं। इन्हीं कारणों से आजकल लोग सोशल स्टिग्मा, डिमेंशिया, हिस्टीरिया, एंजाइटी व आत्महीनता जैसी कई समस्याओं और बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस तरह की मानसिक दिक्कतों से बचाव करने और लोगों के बीच जागरुकता फ़ैलाने के मकसद से हर वर्ष नवम्बर माह के प्रथम बुधवार को राष्ट्रीय तनाव जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही डॉ पॉल ने शिविर में आये अलग-अलग तरह के 50 मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। तरबगंज सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ नवनीत गौरव सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए व्यक्ति को 6 से 8 घंटे नींद लेना जरूरी है। इसके अलावा प्रतिदिन योग एवं व्यायाम, शुद्ध और ताजा भोजन, साफ-सफाई करते हुए धूम्रपान से परहेज पर विशेष ध्यान देकर अच्छी आदतों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करके मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने जन सामान्य को मानसिक बीमारियों के लक्षणों को स्पष्ट करते हुए बताया कि इस बीमारी की अवस्था में नींद न आना, उलझन, घबराहट, तनाव, सिर में दर्द, चक्कर आना, पढ़ाई में मन न लगना, आत्महत्या के विचार मन में आना, शक करना, भूत-प्रेत की छाया दिखना, डर लगना, अपने आप से बात करना, आदि प्रमुख लक्षण हैं। मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमेश भारद्वाज ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सकीय उपचार व परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक आने की सलाह दी। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को फॉलोअप व परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय के मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाइन नंबर 6392540889 पर संपर्क करने की सलाह दी। शिविर में साइकेट्रिक नर्स कमला मिश्रा द्वारा मरीजों की ब्लड-प्रेशर, मधुमेह व हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा दवा का वितरण किया गया। इस दौरान विभा पॉल, सुष्मिता सोनी, गौरव, शुदेश, कंचन, करिश्मा, उत्तम पाठक, अजय मिश्र व संतोष मिश्रा समेत सीएचसी के समस्त स्टाफ, सीएचओ, आशा व एएनएम उपस्थित रहीं।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी