Gonda : सुबह 6.30 बजे ACMO ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

लापरवाही बरतने वाली आशा को नहीं मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सुरक्षित व संस्थागत प्रसव के लिए कटिबद्ध है स्वास्थ्य विभाग-डा. एपी सिंह

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। यदि अस्पताल के डिलेवरी रजिस्टर में प्रसूता को भर्ती कराए जाते समय आशा का नाम दर्ज नहीं पाया गया तो सम्बंधित प्रसूता को सहयोग के नाम पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। यदि कोई बीसीपीएम इस निर्देश का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी सिंह ने सभी अधीक्षकों को दिए हैं। गुरुवार को तड़के करीब साढ़े छह बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रुपईडीह का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसीएमओ ने डीएम व सीडीओ की मंशा के अनुरूप वह जिले में महिलाओं के सुरक्षित व संस्थागत प्रसव के लिए कटिबद्ध हैं। इसके लिए अस्पतालों का औचक निरीक्षण करके व्यवस्था सुधारने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रुपईडीह अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस चालक से इमरजेंसी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आक्सीजन सिलेंडर चेक किया गया, जो सही मात्रा में पाया गया। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात स्टाफ व भर्ती प्रसूता मरीज भी मौजूद पाए गए। किन्तु जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती व प्रसूता महिलाओं को मिलने वाला मानदेय समय से उन्हें अभी नहीं मिल पा रहा है। एएसीएमओ ने बताया कि सामान्यतया हितधारकों का बैंक में खाता न होना इस योजना का लाभ न मिल पाने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। उन्होंने सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि यदि किसी गर्भवती महिला को तीन महीने पर लगने वाले टिटनेस का पहला टीका लगने के उपरान्त महिला का बैंक खाता खोलवाकर सूचित नहीं किया जाएगा, तो उसका 300 रुपए की प्रोत्साहन धनराशि का भी भुगतान नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने बुधवार को सुबह-सुबह परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया था।

यह भी पढें : जानें कब से गर्भ गृह में होगा राम लला का दर्शन

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!