GONDA – सीओ सदर सुबह सुबह पहुंच गए एसपी आफिस, कर दी ऐसी कार्रवाई कि पुलिस कर्मी हुए पसीने पसीने–जाने मामला
गोण्डा ।
यूपी के गोण्डा जिले के सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने शनिवार को ऐसी कार्रवाई कर दी कि लोग दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूत हो जायेगें। यूं तो आमतौर पर पुलिस चुंगी चौराहों और सड़कों पर चालान की कार्रवाई करती नजर आती है लेकिन शनिवार सीओ साहब पहुंच गए सीधे एसपी आफिस। सीओ साहब ने न आव देखा न ताव एसपी आफिस परिसर में बेतरतीब खड़ी मोटर साइकिलों को लेकर शुरु कर दी कार्रवाई। आफिस परिसर में खड़ी एक दर्जन गाड़ियों का न सिर्फ चालान किया बल्कि वहां तैनात पुलिस कर्मियों को भी नसीहत दी कि वे भी सुधर जाए। बताया जाता है कि चालान की कार्रवाई की जद आम व्यक्तियों के साथ पुलिस कर्मियों की भी बाइकें आई है। सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि यातायात के पालन की जिम्मेदारी आम व्यक्ति से अधिक पुलिस कर्मियों की है। उन्होंने कहा हर आफिस परिसर की नियमित चेकिंग की जायेगी।