Gonda : साधु से दूसरे समुदाय के युवकों ने की अभद्रता
जानकी शरण द्विवेदी/प्रदीप पाण्डेय
गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक साधु से दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने अभद्रता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। साधु ने मामले के संबंध में स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। वही मामले की जानकारी होने पर सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर साधु से मिलकर आवश्यक जानकारी हासिल की है। पीड़ित साधु ओम प्रकाश तिवारी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि वह एक नेत्रहीन साधु है, जो कि जिले के मोतीगंज क्षेत्र का रहने वाला है। बीते करीब एक सप्ताह से वह लोहशीशा गांव में रह रहे थे। पीड़ित साधु ने दिए गए तहरीर में कहा है कि गुरुवार को वह लक्ष्मी पूजा विसर्जन में सम्मिलित होने जा रहे थे। रास्ते में कुछ शरारती तत्वों ने उन्हें घेरकर गाली गलौज देने लगे और कहा कि साधु का भेष बनाकर फर्जी ढोंग रच रहे हो। पीड़ित साधु ने दिए गए तहरीर में यह भी कहा है कि सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और गाली गलौज किया, जो कि दूसरे समुदाय के लोग थे। फिलहाल लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव कराया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले में शामिल लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढें : आधा दर्जन जिलों के कप्तानों को हटाने की तैयारी!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी