Gonda : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर याद किए गए शहीद
शहीदों के सम्मान में खुलकर करें आर्थिक सहयोग-डा. उज्ज्वल कुमार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बैज लगाया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इसके महत्व पर विस्तृत चर्चा भी हुई, जिसमें शहीदों के सम्मान में सरकारी कर्मचारियों एवं आम लोगों को भी बैज लगाने व लोगों से खुले मन से आर्थिक सहयोग करने की डीएम ने अपील की। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का बैज लगाया। इस दौरान डीएम ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने के दिन के रूप में मनाया जाता है। यह उन जांबाज सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने का दिन है जो देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लोगों के कल्याण के लिए मनाया जाता है। डीएम ने जिले के विभागीय अधिकारियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अधिक से अधिक प्रतीक झंडे प्राप्त कर दान की धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
डीएम ने कहा कि देश के वीर शहीदों भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिवार आश्रितों के कल्याण के लिए यह धनराशि एकत्र कर हुए उन पर व्यय की जाती है। इसलिए शहीद सैनिकों एवं उनके परिवार की सहायता के उद्देश्य से यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इससे सभी अधिकारी अधिक से अधिक जुड़ें आम लोग भी इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक जोड़ा जाए और सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक प्रतीक झंडे प्राप्त कर अधिक से अधिक दान किया जाए ताकि भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ धनराशि एकत्र हो सके। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, एआरटीओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी