Gonda : संविधान दिवस पर याद किये गये संविधान निर्माता
संवाददाता
गोंडा। संविधान दिवस के अवसर पर संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद, ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर एवं स्वाधीना संग्राम सेनानी गंगा प्रसाद बरवार की प्रतिमा पर सेनानी परिवार के अध्यक्ष अशोक लोहिया द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर संकल्प लिया गया कि हम सब संविधान की भावना से कार्य करेंगे। तदुपरांत आश्रम पद्धति विद्यालय में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी बच्चों ने बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। समाजसेवी धर्मवीर आर्य ने कहा कि हम सबको जातिगत भावना में न रहकर एकजुटता की आवश्यकता है। हम लोग अपने को भारतीय बताएं जिससे एकता की भावना मधुर होगी। किसी प्रकार का कटु वचन न बोला जाय। यही संविधान की मर्यादा होगी। माधव राज सिंह ने कहा कि अभी कुछ लोग अपनी राजनीतिक मंशा पूर्ण करने हेतु अनावश्यक और कटुता वाली बात कर देते हैं, जो गलत है। इस अवसर पर धर्मवीर आर्य, माधव राज सिंह, वाजिद अली, राम बुझारत वर्मा, डिप्टी ओझा, अमन सक्सेना, विनोद आर्य आदि ने माल्यार्पण किया। इससे पूर्व हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदा कांत पांडेय ने दल बल के साथ पहुंचकर संकल्प पत्र पढा। उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं डॉ अम्बेडकर सभी लोगों ने जो मार्ग दिखाया है, उस पर चलने का संकल्प लिया जाता है। इसी से संविधान की मंशा बलवती होगी। पराग दत्त यादव ने अपना गीत गाकर बच्चों में कौमी एकता की भावना बढ़ाया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने आमंत्रित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों को पन्थ निरपेक्ष भावना को बढ़ाने का उत्साहवर्धन किया और लेखन प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी