Gonda : शांति समिति की बैठक में बोले DM-परम्परा से हटकर कुछ भी न करें

उपभोक्ताओं को दें आपात बिजली कटौती की सूचना, अटेंड की जाय सभी काल

कानून से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस-एसपी आकाश तोमर

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप पूर्व के त्यौहारों की भांति आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा के त्यौहारों के दौरान भी सार्वजनिक आवागमन अवरुद्ध करके सड़क के किनारे किसी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। सभी एसडीएम व सीओ अपने क्षेत्र के डीजे संचालकां के साथ बैठक करके यह निर्देशित कर दें कि डीजे की ध्वनि उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुमन्य सीमा से अधिक नहीं होगी। साथ ही उनके द्वारा किसी प्रकार का अश्लील अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला गाना नहीं बजाया जाएगा। वह शनिवार को जिला पंचायत सभागार में दूर्गा पूजा, रामलीला व दशहरा त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आयोजित केन्द्रीय शांति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के रूट चार्ट को एक बार अवश्य देख लें। निरीक्षण के समय प्रतिमा स्थापना से जुड़े व्यवस्थापकों को साथ में अवश्य रखें। उन्होंने राम लीला के दौरान अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोजकों के साथ ही पुलिस को भी निर्देश दिए। डीएम ने सभी धर्मगुरुओं से अपेक्षा किया कि वे आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखें। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गुड्डूमल चौराहे से दुःखहरण नाथ मंदिर को जाने वाली सड़क के किनारे विद्युत लाइनों को तत्काल पूरी तरह सही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में विद्युत की आपूर्ति बनाए रखें। आपात स्थिति में कटौती होने पर इसकी समय से सूचना सोसल मीडिया के माध्यम से लोगों को जरूर दे दी जाय। साथ ही मोबाइल पर आने वाली काल को जरूर अटेंड किया जाय। बरसात का मौसम होने के कारण इन दिनों लाइन सम्बंधी फाल्ट अपेक्षाकृत ज्यादा हो रहे हैं। डीएम ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट आने पर उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लें, ताकि त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये। कोई भी कार्य परम्परा से हटकर न किया जाये। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपस में न उलझें। उसकी सूचना तत्काल जिला व पुलिस प्रशासन को दें, ताकि मौके पर पहुंचकर समस्या का निदान किया जा सके।


पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने समस्त क्षेत्राधिकारियों व प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि दूर्गा पूजा, रामलीला दशहरा के त्यौहारों में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए किसी प्रकार कोताही न बरती जाय। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लॉ एण्ड आर्डर को बनाये रखा जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। एसपी ने कहा कि कई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जिले से बाहर होता है। ऐसे में उनके प्रस्थान की सूचना स्थानीय प्रशासन को समय से दे दी जाय, जिससे सुरक्षा प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन त्यौहारों को शांतिपूर्ण व निविघ्न सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। यदि कोई कानून से खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर वीके सिंह तरबगंज शत्रुघ्न पाठक, कर्नलगंज हीरालाल, अपर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, समस्त थाना प्रभारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत, पूर्व पालिका अध्यक्ष कमरुद्दीन एडवोकेट, केंद्रीय दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल, महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू, महेन्द्र जैन, शाहिद कुरैशी, विकास जायसवाल, जिले के विभिन्न थानों से आए सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढें : डाक्टर व विवेचक के प्रति अदालत की टिप्पणी, आरोपी किए बरी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!