Gonda : लायंस क्लब ने वितरित किया ठण्ड राहत सामग्री
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। लायंस क्लब गोंडा अवध की टीम ने वाराह भगवान मंदिर पसका में कैम्प लगाकर बाढ़ की विभीषिका झेल चुके आसपास के ग्रामीणों को भीषण शीतलहर से बचाव के लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से 100 राशन किट के साथ 400 रजाई, 300 कंबल, 200 साल, 300 टोपी, 300 मफलर, 300 इनर आदि वितरित कर इनका दुख दर्द बांटने का प्रयास किया। पिछले दिनों सितंबर एवं अक्टूबर महीने में जनपद ने भीषण बाढ़ की विभीषिका का सामना किया, जिसमें हजारों लोग बेघर हो गए और वे झोपड़ पट्टियों व बंधांे पर गुजारा कर रहे हैं। गत 30 अक्टूबर को लायंस क्लब गोंडा अवध की टीम ने ऐली परसौली पंचायत भवन में राशन किट वितरण शिविर लगाया था, जिसमें सदस्यों ने स्वयं स्थान पर जाकर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना था। उसी समय पीड़ितों की तरफ से ठंड के मौसम में सहयोग का अनुरोध किया गया था, जिसे क्लब ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए अपनी सेवा कार्ययोजना में सम्मिलित कर योजना बनानी शुरू कर दी थी। इसी क्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने जनपद के अधिकारियों से संपर्क कर और स्वयं मौके पर जाकर पात्र पीड़ितों की एक सूची तैयार की थी, जिसमें प्रशासन का भरपूर मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ।
राहत सामग्री लेकर क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य, पसका के वाराह भगवान मंदिर में पहुंचे एवं कैंप लगाकर चयनित पात्र व्यक्तियों को सामग्री का वितरण किया। पात्र व्यक्तियों की सूची बनाने में क्लब के पदाधिकारियों एवं प्रशासन ने दिन रात एक कर के पसका ग्राम पंचायत चंदापुर कटौली के मजरे बाबा कुट्टी, नाई पुरवा, पासीपुरवा, सिसईपुर, सियाराम पुरवा, छतरपुरवा, पट्टी पुरवा, पासी पुरवा, बिचला मांझा आदि से पात्र व्यक्तियों का चयन किया एवं आवश्यकतानुसार लाभार्थियों को राहत सामग्री एवं राशन किट का वितरण किया। कार्यक्रम में लखनऊ से पधारे लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321बी वन के गवर्नर विश्वनाथ चौधरी एवं सुदीप कुलश्रेष्ठ ने लायंस क्लब गोंडा अवध की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। चौधरी ने कहा कि गोंडा जिले में आने वाली बाढ़ के बारे में प्रति वर्ष सुना था। आज इन पीड़ितों के बीच पहुंचकर एवं उनकी सेवा कर अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। कार्यक्रम में पधारे पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पुलिस सेवा में कार्य करते हुए मेरे द्वारा कई जगह लायंस क्लब समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों को देखने का अवसर मिला, लेकिन आज का यह सेवा कार्य देखकर हृदय भाव विभोर हो गया। उन्होंने लायंस क्लब गोंडा अवध की टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि आप द्वारा किए गए प्रत्येक सेवा कार्य में पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने स्वयं बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना एवं आगे बढ़कर राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि कुदरत की मार सताए इन बेसहारा लोगों को यदि समय-समय पर समाज का साथ एवं सहानुभूति मिल जाए, तो इनका हृदय भी प्रसन्न हो जाता है। उन्होंने लायंस क्लब गोण्डा अवध को हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। अपर जिलाधिकारी सुरेश सोनी ने कहा कि बाढ़ की विभीषिका तो जनपद हर वर्ष झेलता है और सरकारी राहत भी आती ही रहती है, लेकिन लायंस क्लब गोंडा अवध जैसा सामाजिक संगठन ने जिस अपनेपन से इस सेवा कार्य को अंजाम दिया है, वह अनुसरणीय है। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी हीरालाल, तहसीलदार नरसिंह नारायण, नायब तहसीलदार अनीश सिंह, राजस्व निरीक्षक अंबर प्रसाद तिवारी, लेखपाल आत्माराम, संत बहादुर सिंह प्रधान पसका, कमलेश कुमार जिला पंचायत सदस्य, जयकुमार पूर्व प्रधान, संतोष कुमार सरोज थानाध्यक्ष परसपुर, दिनेश राय चौकी इंचार्ज का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव रमेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अविनाश तुल्सियांन, रमेश श्रीवास्तव, सुरेश मोहन, बीपी पासवान, सचिन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, लियो सदस्य अभिषेक अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक लॉयन दिलीप सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। क्लब द्वारा किए गए अन्य सेवा कार्यों के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं और असहाय की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर लायंस क्लब गोंडा अवध ऐसे ही सेवा कार्यों का आयोजन करता रहेगा।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी