Gonda : रोड निर्माण में पीले ईंटों के प्रयोग पर भड़के ग्रामीण
संवाददाता
गोंडा। सदर तहसील के अंतर्गत विधानसभा कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत खनवापुर के कुटनहरिया में लाखों रुपए की लागत से बन रही डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क में पीले ईंटों व रोड़ें का प्रयोग करने पर ग्रामीण भड़क गए और ग्रामीणों ने एकजुट होकर अनियमित सड़क निर्माण कार्य के संबंध में सड़क पर विरोध प्रदर्शन करके सरकारी धन के बन्दरबांट का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। मामला कटरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खनवापुर के कुटनहरिया का है। यहां कुटनहरिया सम्पर्क मार्ग से खनवापुर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा डेढ़ किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें खनवापुर गांव में दो सौ मीटर सड़क आरसीसी बननी थी। गांव के बेनी पाण्डेय, राम लुटावन तिवारी,रामेश्वर शुक्ला, दुर्गाप्रसाद पाण्डेय, सन्तोषी पाण्डेय,केशरी शुक्ला, भगवती प्रसाद तिवारी, राजेश्वरी तिवारी, अशोक पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय ने एकजुट होकर बनने वाली सड़क पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि कार्यदायी संस्था द्वारा कुटनहरिया गांव में पीले ईंट का रोड़ा डलवाकर सड़क बनाया जा रहा है। जबकि सड़क पर केवल पत्थर ही डालना है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क के धन का बन्दरबांट करने का जुगाड़ किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता में सुधार के लिए लोक निर्माण विभागीय उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता उपेंद्र सिंह का कहना है कि सड़क पर पर्याप्त पत्थर पहले ही डाले जा चुके हैं।ईंट के रोड़े को सड़क पर अतिरिक्त तौर से डाला गया था,जिसे हटवा दिया गया है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी